31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर फैला बाढ़ का पानी, कटाव जारी

गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी बड़हरा व शाहपुर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसना शुरू बाढ़ के पानी से घिरती जा रही तीन लाख 19 हजार 341 की आबादी एसडीओ ने बड़हरा प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त पंचायतों का दौरा कर लिया जायजा अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य के प्रति […]

गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी
बड़हरा व शाहपुर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसना शुरू
बाढ़ के पानी से घिरती जा रही तीन लाख 19 हजार 341 की आबादी
एसडीओ ने बड़हरा प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त पंचायतों का दौरा कर लिया जायजा
अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य के प्रति संवेदनशील रहने की दी हिदायत
आरा : जिले में बाढ़ का कहर जारी है. गंगा के जल स्तर में गुरुवार की सुबह से ही वृद्धि का दौर जारी रहा. इसके कारण बड़हरा और शाहपुर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश का सिलसिला शुरू हाे रहा है.
पानी के बढ़ने के कारण बड़हरा और शाहपुर प्रखंड की करीब तीन लाख 19 हजार 341 आबादी घिरती जा रही है. गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्धि के कारण कई सड़कों पर बाढ़ का पानी पसर गया है, जिससे सड़कों का कटाव शुरू हो गया है.
इसके कारण उन क्षेत्रों में आवागमन की समस्या उत्पन्न होने लगी है. इधर, बड़हरा प्रखंड के बलुआ, नरगदा,सिन्हा, गजियापुर, नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, बरजा, सेमरिया – पड़रिया, नथमलपुर, महुली, मौजमपुर सहित बाढ़ग्रस्त पंचायतों का अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने दौरा कर जायजा लिया. वहीं बाढ़ राहत व बचाव कार्य में लगाये गये वरीय पदाधिकारियों को बाढ़ से उत्पन्न खतरे को देखते हुए सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.
शाहपुर का विमारी गांव बाढ़ से घिरा, आवागमन बाधित
शाहपुर का विमारी गांव में बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुका है. अावागमन बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि मवेशियों के लिए चारा, लोगों के लिए भोजन तथा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये. साथ ही गांव में नाव की सुविधा उपलब्ध करायी जाये.
आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों और लोगों के बीच विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप सरकारी सहायता मुहैया कराने को ले सख्त हो गये हैं. इस कार्य को त्वरित गति से जरूरतमंदों तक मुहैया कराने को ले शाहपुर और बड़हरा प्रखंडों में 18-18 वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की है. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को संभावित बाढ़ को देखते हुए पदाधिकारियों की सेवा एसडीओ सदर और एसडीओ जगदीशपुर को सौंपी है. वहीं दूसरी ओर बाढ़ कार्य का जायजा लेने के दौरान जब जिलाधिकारी ने आरइओ वन के कार्यपालक अभियंता की खोज की, तो वे बिना सूचना के मुख्यालय से गायब मिले. वहीं जब बड़हरा सीडीपीओ की खोज हुई, तो वे भी मुख्यालय मेंं नहीं मिलीं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता आरइओ वन और सीडीपीओ बड़हरा का गुरुवार का वेतन काटने का आदेश जारी किया. साथ ही दोनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. जबकि आरइओ के कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध बाढ़ जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर सचिव ग्रामीण कार्य विभाग को विधिक सम्मत कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेजी गयी है. डीएम ने एसडीओ जगदीशपुर और एसडीओ सदर आरा को भेजी गयी पदाधिकारियों की सूची से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
शाहपुर-गोपालपुर सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी
शाहपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. सुदूर दियारा के लोगों द्वारा अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थान पर जाना शुरू हो गया है. शाहपुर नगर पंचायत में पड़ने वाले गोपालपुर गांव की सड़क पर भी पानी चढ़ गया है, जिससे शाहपुर जाने के लिए गोपालपुर के लोगों को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें