भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में 24 घंटे के अंदर दो लोगों की हत्या से लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक जिले के दो अलग-अलग इलाकों में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि कोईलवर क्षेत्र के मथुरापुर में अपराधियों ने युवराज सिंह नाम के व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पेड़ से बांधकर लटका दिया. वहीं दूसरी ओर तरारी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में अपराधियों ने टेंट का कारोबार करने वाले जयमंगल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है.
घटना सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गयी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन की लापरवाही से इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं.