आरा : सर्पदंश के बाद इलाज के लिए बिहिया थाना क्षेत्र के झौवा गांव से साठ वर्षीय भगजोगनी कुंअर को सदर अस्पताल लाया गया था. चिकित्सक ने सांप के काटे जाने पर दवा भी लिखा. लेकिन अस्पताल में नियम कानून दूसरा होने के कारण मरीज के परिजनों को दवा नहीं मिली और जिसके कारण महिला भगजोगनी कुंवर ने अस्पताल परिसर में दम तोड़ दिया.
उसके बाद तो परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. स्थानीय लोगों ने मरीज के परिजनों को समझाया, तब जाकर इस स्थिति पुन: बहाल हो सकी. भगजोगनी कुंअर झौंवा निवासी स्व. रामनाथ यादव की पत्नी है. बाद में
शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन लेते गए. इधर घटना की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तत्काल वस्तुस्थिति का पता लगाने अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार पहुंचे.
क्या कहते हैं निर्वाचन पदाधिकारी : सोशल मीडिया पर चले खबर की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित तमाम वार्डो में पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार ने जानकारी ली. उनका कहना था कि अस्पताल में दवा उपलब्ध है. कोई भी हंगामा नहीं हुआ था.