27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा स्टेशन का होगा विस्तार

अनुशंसा . हाजीपुर जोन ने सौंदर्यीकरण पर लगायी मुहर प्लेटफाॅर्म संख्या चार व पांच को बनाने की तैयारी शुरू आरा : अब जल्द ही आरा रेलवे स्टेशन के विस्तार का सपना स्थानीय लोगों व यात्रियों का साकार होनेवाला है. कुछ दिनों पहले आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हाजीपुर जोन के निवर्तमान महाप्रबंधक एके मितल ने […]

अनुशंसा . हाजीपुर जोन ने सौंदर्यीकरण पर लगायी मुहर

प्लेटफाॅर्म संख्या चार व पांच को बनाने की तैयारी शुरू
आरा : अब जल्द ही आरा रेलवे स्टेशन के विस्तार का सपना स्थानीय लोगों व यात्रियों का साकार होनेवाला है. कुछ दिनों पहले आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हाजीपुर जोन के निवर्तमान महाप्रबंधक एके मितल ने प्लेटफाॅर्म की संख्या में विस्तार करने की बात कही थी. उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए आरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच बनाने पर मुहर लगा दी है. इसके बाद केंद्रीय रेलवे बोर्ड को अनुशंसा कर भेज दी गयी है, ताकि आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म की संख्या बढ़ायी जा सके और उसका विस्तार हो सके.
प्लेटफॉर्म के अलावे वाशिंग पिट भी लगेगा
आरा रेलवे स्टेशन पर फिलवक्त प्लेटफाॅर्म संख्या 1, 2 और तीन ही हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देख रेल प्रशासन ने प्रथम प्लेटफाॅर्म विस्तार की योजना पर मोहर लगायी. साथ में स्टेशन पर वाशिंग पिट का निर्माण किया जायेगा ताकि स्टेशन पर खड़ी होनेवाली गाड़ियों का रखरखाव किया जा सके.
26 करोड़ 62 लाख आयेगा खर्च
रेलवे बोर्ड ने जो प्राक्कलन तैयार किया है, उसके अनुसार आरा रेलवे स्टेशन पर बननेवाले प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच के अलावे सौंदर्यीकरण के लिए 26 करोड़ खर्च आयेंगे. इस दौरान इसी राशि में से वाशिंग पिट का भी निर्माण किया जायेगा.
सभी कोच आयेंगे प्लेटफाॅर्म पर
ऐसी संभावना है कि आरा रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफाॅर्म ऐसे होंगे, जिन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के सभी कोच प्लेटफाॅर्म पर आ सकेंगे. इसके लिए यहां प्लेटफाॅर्म संख्या चार व पांच के विस्तार का कार्य तेज गति से चलेगा.
यात्रियों को होती है परेशानी
आरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म संख्या एक व दो ही ऐसे हैं जहां 20 कोच की लंबी ट्रेनें आ सकती हैं. ऐसे में इन दोनों ही कोच पर यात्रियों को ट्रेन से उतरने एवं चढ़ने में दिक्कत नहीं होती. यात्री प्लेटफाॅर्म से ही ट्रेन में चढ़ते व उतरते हैं. वहीं प्लेटफाॅर्म संख्या तीन लंबी ट्रेनों के अनुसार नहीं है. ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनें इन प्लेटफाॅर्म पर आती हैं, तो यात्रियों को प्लेटफाॅर्म से नीचे उतरना पड़ता है. इतना ही नहीं प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर एक तरफ गड्ढे में पानी जमा मिलता है, जबकि दूसरी तरफ सिर्फ प्लेटफाॅर्म है, वह भी आधा अधूरा. वहीं ट्रेनों में चढ़ने के दौरान भी दिक्कत आती है. इस प्लेटफाॅर्म के विस्तार के लिए स्थानीय सांसद आरके सिंह ने भी रेलवे प्रबंधन से बातचीत की थी.
प्लेटफॉर्म के विस्तार पर लगी मुहर
आरा रेलवे स्टेशन को विस्तार करने की कड़ी में चार और पांच प्लेटफाॅर्म को विस्तार करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर रेल मंत्रालय ने मुहर लगा दी है.
राकेश कुमार सिंह, पीआरओ, दानापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें