पटना इलाज कराने जा रही थी महिला
Advertisement
टीइटी ने पकड़ा महिला यात्री का हाथ, विरोध में हंगामा
पटना इलाज कराने जा रही थी महिला आरा : पटना इलाज कराने जा रही एक महिला यात्री के साथ टिकट निरीक्षकों द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला यात्री के समर्थन में आये लोगों ने टिकट निरीक्षकों एवं रेल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में […]
आरा : पटना इलाज कराने जा रही एक महिला यात्री के साथ टिकट निरीक्षकों द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला यात्री के समर्थन में आये लोगों ने टिकट निरीक्षकों एवं रेल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में जाकर घटना में शामिल टिकट निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. आरपीएफ पुलिस द्वारा काफी मान-मनौवल के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले टिकट निरीक्षक संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से भाग निकले. रेल सूत्रों के अनुसार गुरुवार को भोजपुर जिले के संदेश निवासी उर्मिला देवी एवं रामकली देवी पटना का टिकट लेकर प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं.
इसी दौरान डाउन लाइन में संघमित्रा एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म पर खड़ी हुई, तो दोनों महिला स्लीपर बोगी में चढ गयीं. इसी क्रम में दानापुर की टिकट चेकिंग की स्कॉट टीम, जिसका नेतृत्व एसके भट्टाचार्य कर रहे थे, ने टिकट जांच करते हुए महिला से टिकट की मांग की. तब दोनों महिलाओं ने टिकट दिखाया, तो उनके टिकट साधारण टिकट थे. तब टिकट निरीक्षक ने बताया कि यह ट्रेन एक्सप्रेस है. इसलिए आपलोगों को फाइन देना होगा. इस पर महिलाओं ने कहा कि हम लोग उतर कर सामान्य बोगी में चले जाते हैं. लेकिन टिकट निरीक्षक ने फाइन लेने के लिए दबाव बनाते हुए महिला का हाथ पकड़ लिया. इस पर महिलाएं गुस्सा हो गयी और हंगामा शुरू कर दिया तथा देखते-ही-देखते उनके समर्थन में अन्य पुरुष यात्री भी सामने आ गये.
प्लेटफाॅर्म पर चेकिंग अभियान के दौरान तू-तू, मैं-मैं की बात सामने आयी है, लेकिन हमारे पास हंगामा एवं महिला की शिकायत नहीं आयी है. अगर, महिला यात्रियों के साथ कोई अभद्र व्यवहार होता है, तो उसे न्याय दिलाने के लिए रेलवे कठोर कदम भी उठाने से परहेज नहीं करेगी.
एसएन पाठक, स्टेशन प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement