निर्देश. एमडीएम में लापरवाही बरती, तो बीआरपी होंगे बाहर
Advertisement
हर हाल में मेनू के अनुसार बने मध्याह्न भोजन : डीएम
निर्देश. एमडीएम में लापरवाही बरती, तो बीआरपी होंगे बाहर आरा : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिलास्तरीय मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी. इसमें जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन से संबंधित बीआरपी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि काम में रुचि नहीं लेनेवाले कर्मियों को हटाने में जिला प्रशासन कोई परहेज […]
आरा : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिलास्तरीय मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी. इसमें जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन से संबंधित बीआरपी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि काम में रुचि नहीं लेनेवाले कर्मियों को हटाने में जिला प्रशासन कोई परहेज नहीं करेगा.
20 प्रतिशत से कम विद्यालय का निरीक्षण करनेवाले बीआरपी का कटा वेतन
बैठक में कुल 1906 विद्यालय में से 568 विद्यालय का निरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने गंभीर रुख अख्तियार करते हुए पीरो, तरारी, चरपोखरी तथा गड़हनी के बीआरपी का मानदेय 10 प्रतिशत काटने का निर्देश दिया. इन सभी बीआरपी द्वारा 20 से कम विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था. उन्होंने निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन हर विद्यालय में नियमित रूप से बने, इसे बीआरपी तथा डीपीओ एमडीएम सुनिश्चित करें.
साथ ही मेनू के अनुसार भोजन बने, रसोईघर तथा बरतन की सफाई एवं विद्यालय की सफाई पर भी ध्यान दिया जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय के निरीक्षण के समय विद्यालय के सामने खड़े होकर फोटो खींचा जाये तथा उसे वाट्स एप पर डीपीओएमडीएम के पास भेजा जाये. ग्रामीण स्तर तथा दूरदराज के विद्यालयों का निरीक्षण पहले करते हुए प्रतिवेदन तथा फोटोग्राफ्स भेजें. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 182 विद्यालयों में एमडीएम का रसोई एलपीजी (गैस इंधन) द्वारा बनाया जाता है. शीघ्र ही 200 वैसे विद्यालय जहां एमडीएम तथा रसोई घर की अच्छी स्थिति है, वहां एलपीजी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
थानाध्यक्ष करेंगे बीआरपी के आवास का सत्यापन
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बीआरपी अपने -अपने प्रखंडों में रहें. आवास का सत्यापन थानाध्यक्ष द्वारा कराने पर यदि अनुपस्थित पाये गये, तो कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में डीपीओ एमडीएम सुल्तान अहमद ने बताया कि 126 विद्यालय में खाद्यान्न नहीं रहने के कारण, 25 में राशि नहीं रहने के कारण तथा 28 में अन्य कारणों से एमडीएम बंद है.
जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रबंधक एसएफसी को निर्देश दिया कि इस समस्या को अविलंब निष्पादित करें. जिला प्रबंधक एसएफसी द्वारा बताया गया कि एफसीआइ के कारण खाद्यान्न की आपूर्ति में व्यवधान हो रहा है. जिलाधिकारी ने राशि तथा अन्य कारणों को भी शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश डीपीओ एमडीएम को दिया. बैठक में जिला प्रबंधक एसएफसी राजेंद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ एमडीएम सुल्तान अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभु नाथ झा, सभी बीआरपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement