पोकलेन मशीन के मालिक भी बनाये गये आरोपित
Advertisement
छापेमारी के लिए दियारे में पहुंची पुलिस.
पोकलेन मशीन के मालिक भी बनाये गये आरोपित आरा/पटना : बालू घाटों से जब्त 24 पोकलेन मशीनों के मालिकों के नाम व पता की जानकारी ली जा रही है. फिलहाल अभी अज्ञात के रूप में उन्हें भी प्राथमिकी का आरोपित बनाया गया है. जैसे ही नाम व पता की जानकारी मिल जायेगी, वैसे ही उनकी […]
आरा/पटना : बालू घाटों से जब्त 24 पोकलेन मशीनों के मालिकों के नाम व पता की जानकारी ली जा रही है. फिलहाल अभी अज्ञात के रूप में उन्हें भी प्राथमिकी का आरोपित बनाया गया है. जैसे ही नाम व पता की जानकारी मिल जायेगी, वैसे ही उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी जायेगी. एक पोकलेन मशीन की कीमत 50 लाख से ऊपर होती है. इसके कारण यह आशंका जतायी जा रही है कि इसमें कई सफेदपोश नेता भी शामिल होंगे, जिन्होंने पोकलेन मशीन दे रखी होगी. ऐसे में आशंका है कि ऐसे सफेदपोश भी बालू उत्खनन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे.
एक पूर्व सांसद की भी है भूमिका
सूत्रों का कहना है कि एक पूर्व सांसद भी अवैध बालू उत्खनन में शामिल हैं. सिपाही गुट को उसी पूर्व सांसद द्वारा संरक्षण दिया जाता है. हालांकि इस बात का फिलहाल पुलिस के पास साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. इसके कारण उन पर पुलिस हाथ नहीं डाल रही है.
दोनों गुट बना रखे थे वसूली के लिए चेक पाेस्ट
सिपाही गुट व फौजिया गुट ने अपने-अपने प्रभाव वाले इलाके में चेक पोस्ट बना रखे थे. जहां से वे नाविकों से वसूली भी करते थे.
ये गुट खुद भी बालू उत्खनन करवाते हैं और अन्य लोगों को भी करने देते हैं. केवल उन्हें इसके लिए कमीशन देना पड़ता है. सुअरमरवां घाट इलाके में सिपाही गुट का दबदबा है, तो चौरासी में फाैजिया गुट का. इन दोनों ने चेक पोस्ट बना रखे हैं और कमीशन वसूलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement