चरपोखरी : चरपोखरी थाना क्षेत्र के भैरोडीह मठिया के पुजारी प्रीतम मिश्रा (17) की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी और नगरी गांव के बधार में शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही चरपोखरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
चरपोखरी में पुजारी की गोली मार हत्या
चरपोखरी : चरपोखरी थाना क्षेत्र के भैरोडीह मठिया के पुजारी प्रीतम मिश्रा (17) की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी और नगरी गांव के बधार में शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही चरपोखरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर […]
जानकारी के अनुसार नगरी गांव निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा के पुत्र प्रीतम मिश्रा शनिवार की सुबह भैरोडीह गांव स्थित मठिया में हर रोज की तरह पूजा करने के लिए निकला था, देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन इंतजार करते रहे, सुबह होते ही ग्रामीणों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पीरो डीएसपी जेपी राय और थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता मौके पर पहुंच कर
चरपोखरी में पुजारी की…
शव को कब्जे में ले लिया और घटना की छानबीन शुरू कर दी. हालांकि घटना के संबंध में पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नही लग पाया है. इस संबंध में डीएसपी जेपी राय ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना में शामिल लोगों की जल्द पहचान कर ली जायेगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक प्रभुनाथ प्रसाद ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए पुलिस को निर्देश दिया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार करें. विधायक ने परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक की पहल पर मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया गया तथा सामाजिक सुरक्षा योजना, इंदिरा आवास योजना तथा श्रम विभाग से एक लाख रुपये की राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement