आरा : सरकार प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर उपविकास आयुक्त इनायत खान ने सभी बीडीओ के साथ बैठक की. बैठक में डीडीसी ने बीडीओ को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा घर-घर को दिये जाने वाले बिजली कनेक्शन सहित मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रत्येक दिन बीडीओ समीक्षात्मक बैठक करें.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी अब बीपीएल सूची के बदले सामाजिक आर्थिक जनगणना सूची से चुना जाना है. ऐसे में सभी बीडीओ आर्थिक सामाजिक जनगणना सूची को अद्यतन कर पहले लाभार्थियों की सूची तैयार करें, जिसमें किसी भी परिस्थिति में अमीर व्यक्ति और इंदिरा आवास का लाभ प्राप्त करनेवाले व्यक्तियों का नाम शामिल न हो. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का डाटा बेस तैयार करना सुनिश्चित करें.
लाभार्थी का पेंशन एकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रखंड के कर्मी कार्य करने में असहयोग करते हैं या कार्य के प्रति लापरवाही बरतते हैं, तो बीडीओ उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजें. बैठक में सभी बीडीओ उपस्थित थे