Advertisement
मंडराया बाढ़ का खतरा
गत एक दिन में सोन व गंगा का जल स्तर एक मीटर बढ़ा जल स्तर बढ़ने का क्रम जारी रहा, तो एक-दो दिनों के अंदर औसत जल स्तर को पार कर जायेगी गंगा आरा : ले में सोन नद और गंगा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है. गत दिन जहां […]
गत एक दिन में सोन व गंगा का जल स्तर एक मीटर बढ़ा
जल स्तर बढ़ने का क्रम जारी रहा, तो एक-दो दिनों के अंदर औसत जल स्तर को पार कर जायेगी गंगा
आरा : ले में सोन नद और गंगा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है. गत दिन जहां गंगा नदी का जल स्तर 49.98 मीटर था, वो शुक्रवार को 50.70 पहुंच गया है. वहीं सोन नद का जल स्तर गत दिन जहां 49.38 मीटर था, वह आज 50.79 मीटर पहुंच गया है. इस प्रकार से प्रत्येक दिन गंगा और सोन नदी का जल स्तर एक मीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है.
गंगा नदी में यदि जल स्तर बढ़ने का यही क्रम जारी रहा तो एक-दो दिनों के बाद औसत जल स्तर की सीमा पार हो जायेगी. बता दें कि गंगा नदी का औसत जल स्तर 52.63 मीटर है, वहीं 7 जुलाई को 49.98 मीटर को पार कर 8 जुलाई को 50.70 मीटर पर जलस्तर पहुंच गया. गंगा का जल स्तर की वृद्धि से दियारा इलाके में गंगा का पानी प्रवेश होने का खतरा बढ़ गया है. इसके साथ ही बाढ़ आने की संभावनाएं प्रबल हो गयी है.
गंगा नदी खतरे के निशान से बह रही है नीचे
गंगा का जल स्तर फिलहाल तेजी से बढ़ रहा है लेकिन गंगा नदी का फिलहाल जल स्तर औसत जल स्तर से करीब डेढ़ मीटर नीचे बह रहा है. ऐसे में दियारा क्षेत्र के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
जल स्तर बढ़ने से इन पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराया
गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्धि से बड़हरा प्रखंड, शाहपुर प्रखंड, आरा प्रखंड और बिहिया प्रखंड की कई पंचायतों में बाढ़ के खतरे उत्पन्न होने की संभावनाएं बढ़ गयी है. वहीं गंगा के तटीय इलाके के गांवों में बाढ़ से कटाव का खतरा भी उत्पन्न हो गया है. बड़हरा प्रखंड के नेकनाम टोला, मौजमपुर, पिपरपाती सहित कई गांवों पर बाढ़ कटाव का खतरा बढ़ गया है.
वहीं सिन्हा, केशोपुर, एकौना, सलेमपुर, बलुआ, बिंदगांवा, ख्वासपुर, बखोरापुर, महुली, महुदई, लक्ष्मीपुर, कारनामेपुर, गौरा आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने का खतरा बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement