पीरो : बीती रात्रि चोरों ने सिकरहटा स्थित सूरजन महतो के घर में घुस नकदी व अन्य सामान समेत करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली़ जानकारी के अनुसार सूरजन महतो और उनके परिजन बुधवार की रात अपने घर में सो रहे थे़ देर रात चोर घर के पिछवाड़े से छत के सहारे घर में प्रवेश कर गये़
इसके बाद घर में रखे बक्से का ताला तोड़ करीब बीस हजार रुपये नकद ओर अन्य कीमती सामान समेत करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली़ चोरी कर जब चोर घर से बाहर निकल रहे थे, तभी आवाज सुनकर घर के लोगों की नींद टूटी और वे हल्ला करने लगे़ लेकिन तब तक चोर भाग निकले. पीड़ित परिवार की ओर से सिकरहटा थाने में आवेदन दिया गया है़