जगह की कमी से ईदगाह में तीन बार अदा की जायेगी ईद की नमाज
Advertisement
चांद दिखने के बाद बाजारों में छायी रौनक
जगह की कमी से ईदगाह में तीन बार अदा की जायेगी ईद की नमाज जगदीशपुर : ईद पर्व के अवसर पर गुरुवार को जगदीशपुर नगर के राजा पोखरा स्थित ईदगाह पर प्रत्येक साल की तरह इस बार भी सभी मुसलमान भाई 8:00 बजे एक साथ ईद की नमाज अदा करेंगे. मौसम खराब रहने व वर्षा […]
जगदीशपुर : ईद पर्व के अवसर पर गुरुवार को जगदीशपुर नगर के राजा पोखरा स्थित ईदगाह पर प्रत्येक साल की तरह इस बार भी सभी मुसलमान भाई 8:00 बजे एक साथ ईद की नमाज अदा करेंगे. मौसम खराब रहने व वर्षा होने की सूरत में ही नगर के राजा पोखरा स्थित ईदगाह पर मुसलमान भाइयों के एक साथ नमाज अदा करने में दिक्कतें आने की आशंका जतायी जा रही है और इस स्थिति में जगह परिवर्तन कर बड़ी मसजिद में तीन बार 8:00 बजे, 8:30 बजे तथा 9:00 बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी.
ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद नगर के और मसजिदों में भी नमाज अदा की जाती है, जो पहले की तरह ही होगा. पठान टोली मसजिद के सचिव शहजाद खां ने बताया कि पठान टोली मसजिद में 8:30 बजे नमाज अदा करने का समय है, जबकि ख्वाजा मुहल्ला मसजिद, कसाब मुहल्ला मसजिद सहित अन्य मसजिद में नमाज अदा करने की भी समय पहले की ही तरह है.
आरा में ईद की नमाज का समय
शाही मसजिद7.45
ईदगाह8.15
ख्वाजा की मसजिद महादेवासुबह 7.45
दलान की मसजिद महादेवासुबह 7.30
मेहरू मसजिद8.00
शेखवली मुहम्मद मसजिद वलीगंज7.45
मिल्की अनाईठ8.30
बेगमपुर की मसजिद7.45
वलीगंज की छोटी मसजिद7.30
धर्मन की मसजिद7.45
दूध कटोरा मसजिद7.45
तालाब की मसजिद 8.00
मिल्की मुहल्ला की छोटी मसजिद7.15
सराय की मसजिद7.30
नाला की मसजिद7.30
खेताड़ी मुहल्ले की मसजिद7.45
बरहबतरा की मसजिद8.00
लक्ष्मणपुर की मसजिद8.00
चकिया की मसजिद8.00
पीरो में ईद की नमाज का समय
ईदगाह पीरो गांव7:30 बजे
जामा मसजिद पीरो गांव7:45 बजे
अमीरूल मसजिद पीरो गांव 8:00 बजे
जामा मसजिद पीरो बाजार8:30 बजे
नूरी मसजिद भागलपुर8:00 बजे
मदनी मसजिद भागलपुर8:30 बजे
कसाब मुहल्ला भागलपुर8:30 बजे
जामा मसजिद मिल्की8:30 बजे
मदरसा ईदगाह भागलपुर 8:00 बजे
मौलाबाग मसजिद8:30 बजे
बिहिया में ईद की नमाज का समय
नूरी मसजिद बिहिया 8:30 बजे
शाही मसजिद बिहिया9:00 बजे
ईदगाह बगही8:00 बजे
ईदगाह रानीसागर8:00 बजे
शाहपुर मसजिद8:00 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement