चालक की लापरवाही से अख्तियारपुर के समीप ऑटो पलटा
Advertisement
एक की गयी जान, पांच जख्मी
चालक की लापरवाही से अख्तियारपुर के समीप ऑटो पलटा लोगों ने कुछ देर के लिए आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को किया जाम आरा : आरा -बक्सर मुख्य मार्ग पर बडकागांव पुल स्थित अख्तियारपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में शाहपुर के एक युवक की मौत हो गयी, […]
लोगों ने कुछ देर के लिए आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को किया जाम
आरा : आरा -बक्सर मुख्य मार्ग पर बडकागांव पुल स्थित अख्तियारपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में शाहपुर के एक युवक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें दो महिलाएं, दो बुजुर्ग और एक बच्चा शामिल था. इस घटना के बाद बारिश के बावजूद स्थानीय लोगों ने आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर करीब आधा घंटा तक जाम कर दिया. जाम के कारण आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर कुछ ही देर के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मिली जानकारी के अनुसार आरा से बामपाली ऑटो पर सवार होकर बुधवार की देर शाम कुछ लोग जा रहे थे,
जिनमें शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी विजय पासवान का पुत्र विकास पासवान के अलावा बामपाली के मनोज कुमार, संजय सिंह, राधिका देवी के अलावे एक अन्य महिला व पुरुष थे. तभी तेज गति से जा रहे ऑटोचालक की लापरवाही के कारण अख्तियारपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया. इस घटना में शाहपुर के डुमरिया निवासी विजय पासवान के पुत्र 20 वर्षीय विकास पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मनोज कुमार, संजय सिंह समेत पांचों लोगों को दूसरे ऑटो पर बैठा कर इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक में भेज दिया. इधर सड़क जाम कर रहे गामीणों को स्थानीय पुलिस ने समझाया, तब जाकर मामला शांत हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement