31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गल्ला व्यवसायी ने चाकू के बल पर युवती से किया दुष्कर्म

पुलिस ने किया आरोपित व्यवसायी को गिरफ्तार बिहिया़ : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित जज बाजार में शनिवार की दोपहर में चावल के एक गल्ला व्यवसायी ने चाकू के बल पर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता रानी कुमारी (काल्पनिक नाम) द्वारा स्थानीय थाने में बिहिया गांव निवासी व व्यवसायी अनिल कुमार उर्फ […]

पुलिस ने किया आरोपित व्यवसायी को गिरफ्तार

बिहिया़ : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित जज बाजार में शनिवार की दोपहर में चावल के एक गल्ला व्यवसायी ने चाकू के बल पर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता रानी कुमारी (काल्पनिक नाम) द्वारा स्थानीय थाने में बिहिया गांव निवासी व व्यवसायी अनिल कुमार उर्फ बउल साह के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है़
पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि शनिवार को वह बाजार करने गयी थी, इसी दौरान बउल साह ने युवती को छोड़ चुके उसके प्रेमी से समझौता कराने के लिए उसे जज बाजार स्थित अपने चावल गोदाम पर बुलाया़ बहला-फुसला कर वह उसे गोदाम के अंदर ले गया और जोर-जबरदस्ती करने लगा़ पीड़िता ने कहा है कि जब वह हल्ला करने लगी, तो उसने चाकू निकाल कर धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया. बाद में हल्ला-गुल्ला करने पर आसपास के लोग जुट गये और मामला थाने तक पहुंचा़ वहीं आरोपित युवक का कहना है कि लड़की ने खुद उसे गोदाम पर मिलने के लिए कहा था़ पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है़
मालूम हो कि उक्त युवती विगत सप्ताह भी उस वक्त चर्चा में आयी थी जब उसने बिहिया गांव निवासी अपने प्रेमी विवेक तिवारी पर लगभग दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए आरा महिला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उक्त युवती की जगदीशपुर में शादी हुई थी, परंतु वह अपने पति को छोड़ कर लगभग दो वर्षों से अपने प्रेमी के साथ बिहिया में रह रही थी़ गत सप्ताह उसका प्रेमी भी जब उसे छोड़ कर फरार हो गया,
तो युवती ने शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया था़ यही नहीं गत रविवार को युवती द्वारा आत्महत्या का भी प्रयास किया गया था, जिस पर पुलिस द्वारा बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में युवती का इलाज कराया गया था़ युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी से समझौता कराने के लिए ही बउल साह ने उसे बुलाया था और उसके साथ दुष्कर्म किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें