31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आज होगा आगाज

विद्यालय व महिला खेल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी डीएम ने जिले के खेल प्रेमियों से भाग लेने की अपील की आरा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जिलास्तरीय विद्यालय एवं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन तीन से सात जुलाई तक किया जायेगा. जो वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में होगा. खेल प्रतियोगिता […]

विद्यालय व महिला खेल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी

डीएम ने जिले के खेल प्रेमियों से भाग लेने की अपील की
आरा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जिलास्तरीय विद्यालय एवं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन तीन से सात जुलाई तक किया जायेगा. जो वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में होगा. खेल प्रतियोगिता पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी -सह- अध्यक्ष आयोजन समिति डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा किया जायेगा.
जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय विद्यालय एवं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन आरा के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित किये जायेंगे. इसके अंतर्गत बैडमिंटन, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, शतरंज, हैंडबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, ताइक्वांडो, वुशू, कराटे इत्यादि खेल का आयोजन शामिल है. जैन कॉलेज खेल मैदान में फुटबॉल, महाराजा कॉलेज में एथलेटिक्स, जिला स्कूल में मार्शल आर्ट्स, आरा क्लब में बैडमिंटन तथा शेष खेल रमना मैदान में आयोजित किये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा खेल प्रतियोगिता की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. उप विकास आयुक्त -सह- उपाध्यक्ष, आयोजन समिति इनायत खान द्वारा बैठक कर सभी तैयारियों का जायजा लिया गया. बैठक में विभिन्न खिलाड़ी, खेल प्रेमी, खेल विशेषज्ञ प्रभु राम पांडेय, फुटबॉल संयोजक, यशवंत सिंह, एथलेटिक्स खेल संयोजक सहित अन्य पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे. इधर जिलाधिकारी ने जिला के खेल प्रेमियों, खिलाड़ी एवं अन्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लें तथा जिला प्रशासन को सहयोग करें. विशेष कर महिलाओं एवं युवा वर्ग का इस खेल प्रतियोगिता में स्वागत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें