आरा़ : सदर अस्पताल में दलालों का वर्चस्व तो चलता ही है, अब कर्मचारियों द्वारा प्रसव के दौरान बेहतर सुविधा देने के लिए नाजायज तरीका से घूस मांगे जाने की बात भी खुलने लगी है़ जबकि पीड़ित महिला नारायणपुर की रिंकू देवी ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक से की, तो जांच के दौरान अस्पताल प्रबंधक ने अस्पताल के ही कर्मी योगेंद्र कुमार द्वारा तीन हजार रुपये घूस लेने की बात कहते हुए पकड़ा गया़
इस पर नाराज अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से करते हुए यह बताया कि अस्पताल कर्मी योगेंद्र कुमार तीन हजार रुपये रिंकू देवी से घूस की मांग कर रहा था़ सिविल सर्जन ने आरोपित कर्मी पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया़ उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़