बाइक पर सवार तीन की संख्या में थे अपराधी
Advertisement
शिक्षक से दिनदहाड़े 30 हजार की लूट
बाइक पर सवार तीन की संख्या में थे अपराधी घटना के छह घंटे बाद भी पुलिस को नहीं थी घटना की जानकारी पीरो : सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल हाइ स्कूल के पास गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर अलीम अंसारी नामक शिक्षक से 30 हजार रुपये लूट कर […]
घटना के छह घंटे बाद भी पुलिस को नहीं थी घटना की जानकारी
पीरो : सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल हाइ स्कूल के पास गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर अलीम अंसारी नामक शिक्षक से 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये़ हालांकि घटना के छह घंटे बाद भी पुलिस लूट की इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर करती रही़ मिली जानकारी के अनुसार, कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुरमुरी में पदस्थापित निर्भयडीहरा गांव निवासी शिक्षक अलीम अंसारी गुरुवार को करीब 12 बजे दिन में पीरो स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 30 हजार रुपये निकालने के बाद बैग लेकर अपनी बूढ़ी मां के साथ अपने गांव लौट रहे थे़
फतेहपुर बाजार से पैदल अपने गांव जाने के क्रम में अलीम अंसारी और उनकी मां जैसे ही सिकरौल हाइ स्कूल के समीप पहुंचे कि बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने उन्हें रोक लिया़ बाइक से उतर कर दो अपराधियों ने शिक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी और तीसरे अपराधी ने पिस्टल का भय दिखा रुपये वाला बैग छीन लिया़ इसके बाद बाइक पर सवार होकर तीनों अपराधी फरार हो गये़ पीडि़त शिक्षक अलीम अंसारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी सिकरहटा थाने को दी, लेकिन थानाध्यक्ष ने मामले में लापरवाही दिखाते हुए उनसे कहा कि कल थाना पर आइयेगा़ पीडि़त शिक्षक के अनुसार, अगर घटना की जानकारी दिये जाने के समय पुलिस तत्काल कार्रवाई करती, तो अपराधी पकड़ में आ सकते थे़ इधर, सिकरहटा थानाध्यक्ष ने पूछे जाने पर बताया कि लूट की किसी घटना की कोई सूचना उनके पास नहीं पहुंची है़ घटना के करीब छह घंटे बाद तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की सूचना नहीं है़
सुरक्षित नहीं हैं बैंक से रुपये निकासी करनेवाले लोग
बैंक से पैसा निकालने वाले शिक्षक के साथ गुरुवार को हुई लूट की घटना कोई नयी घटना नहीं है़ पिछले कुछ महीनों का रेकाॅर्ड देखे तो बैंक से पैसा निकाल कर लौटने वाले कई लोग अपराधियों को शिकर बन चुके हैं. सीधे तौर पर कहे तो इन दिनों बैंक से रुपये निकासी करने वाले लोग सुरक्षित नहीं रह गये हैं. बैंकों के आसपास कमजोर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिया तंत्र की कमजोरी के कारण लगातार अपराधी बैंक ग्राहकों को अपना शिकार बना रहे हैं. पिछले दिनों पीरो के एक बैंक से ही रुपये निकाल कर घर जा रहे बैसाडीह निवासी प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय का झोला काट कर अपराधियों ने 65 हजार रुपये उड़ा लिये थे़ इसके अलावा तरारी स्थित बैंक की शाखाओं से पैसा निकाल कर अपने घर लौट रहे कई लोग अपराधियों का शिकार बन चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement