आरा : बढ़ती महंगाई, दाल व पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीधर तिवारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि देश के गरीबों की थाली से दाल गायब है. सब्जी, गैस, पेट्रोल, […]
आरा : बढ़ती महंगाई, दाल व पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीधर तिवारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि देश के गरीबों की थाली से दाल गायब है.
सब्जी, गैस, पेट्रोल, डीजल आदि की कीमतें आसमान छू रही है और आम गरीब, मजदूर, किसान इससे त्रस्त है. लेकिन दूसरी ओर केंद्र सरकार के मंत्री देश में घूम-घूम कर विकास पर्व मना रहे हैं. यह देश की जनता के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि आज देश के किसान कर्ज में डूबे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं.
वहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कह रहे हैं कि देश बढ़ रहा है, समाज बदल रहा है. इस कार्यक्रम में आशुतोष ठाकुर, शक्ति सिंह, मनजी, संतोष पांडेय, टुनु सिंह, डुलडुल सिंह, प्रशांत ओझा, आलोक सिंह, गोलू पांडेय, आकाश सिंह, मलिक खान, कन्हैया कुमार, मुकुल सिंह, दिलीप कुमार, अभिषेक द्विवेदी, विकास कुमार आदि शामिल थे.