आरा : ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्या कांड के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार के नेतृत्व में सीबीआइ की टीम ने नवादा थाने में नंदगोपाल पांडेय उर्फ फौजी से घंटों पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सीबीआइ को ऐसे क्लू हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर सीबीआइ ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के उद्भेदन की तरफ बढ़ रही है.
सीबीआइ सूत्रों की माने, तो ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्या कांड के अनुसंधान में पूर्व के सीडीआर और गुरुवार को हुई पूछताछ के आधार पर मामले को सुलझाने में कई सुराग हाथ लगे है. फौजी से सीबीआइ ने कई सवालों को लेकर क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया. सीबीआइ टीम में अखिलेश सिंह, एके झा आदि शामिल थे. सीबीआइ के डीआइजी नवीन कुमार सिंह भी पूछताछ के लिए आरा पहुंचे़