28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के गया कार्यक्रम को ले चौकसी बरतने का निर्देश

जहानाबाद : गया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहानाबाद पुलिस प्रशासन ने अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. खास कर कड़ौना, जहानाबाद, टेहटा, और मखदुमपुर थाना व ओपी के पदाधिकारियों को पूरी तरह ड्यूटी पर मुस्तैद रहने की हिदायत दी गयी है. इधर, नगर पर्षद के द्वारा शहर में […]

जहानाबाद : गया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहानाबाद पुलिस प्रशासन ने अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. खास कर कड़ौना, जहानाबाद, टेहटा, और मखदुमपुर थाना व ओपी के पदाधिकारियों को पूरी तरह ड्यूटी पर मुस्तैद रहने की हिदायत दी गयी है. इधर, नगर पर्षद के द्वारा शहर में माइक से यह प्रचार कराया गया है कि एनएच 83 पर दिन भर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के वाहन को खड़ा न करेंगे.

पकड़े जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सीएम के कार्यक्रम को लेकर आइजी अभियान कुंदन कृष्णन ने गया से लौटने के क्रम में गुरुवार की शाम जहानाबाद परिसदन में एसपी आदित्य कुमार और एएसपी संजय कुमार सिंह के साथ बैठक की. खबर के अनुसार जिले की विधि-व्यवस्था की अद्यतन जानकारी लेने के उपरांत आइजी अभियान ने उक्त दोनों पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

साथ ही जिले में नक्सलियों की गतिविधि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. तकरीबन 40 मिनट तक परिसदन में ठहरने के बाद आइजी अभियान पटना रवाना हो गये. बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में आयोजित जीविका समूह की महिला सदस्यों की सभा में भाग लेंगे. इधर, जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तरह के अवकाश को रद्द कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें