जहानाबाद : गया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहानाबाद पुलिस प्रशासन ने अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. खास कर कड़ौना, जहानाबाद, टेहटा, और मखदुमपुर थाना व ओपी के पदाधिकारियों को पूरी तरह ड्यूटी पर मुस्तैद रहने की हिदायत दी गयी है. इधर, नगर पर्षद के द्वारा शहर में माइक से यह प्रचार कराया गया है कि एनएच 83 पर दिन भर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के वाहन को खड़ा न करेंगे.
पकड़े जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सीएम के कार्यक्रम को लेकर आइजी अभियान कुंदन कृष्णन ने गया से लौटने के क्रम में गुरुवार की शाम जहानाबाद परिसदन में एसपी आदित्य कुमार और एएसपी संजय कुमार सिंह के साथ बैठक की. खबर के अनुसार जिले की विधि-व्यवस्था की अद्यतन जानकारी लेने के उपरांत आइजी अभियान ने उक्त दोनों पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये.