चरपोखरी : मतगणना के अंतिम दिन बुधवार को मतगणना परिणाम आते ही समर्थक झूम उठे, हर रोज की तरह बुधवार को मतगणना हाल में निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार और अधिकारियों के नेतृत्व में मतगणना का काम शुरू किया गया. बाबुबांध पंचायत चुनाव के परिणाम में मुखिया पद से संजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य के लिए नंद कुमार राम और सरपंच के लिए ललन सिंह निर्वाचित हुए.
मझियांव पंचायत के मुखिया पद के लिए पूर्व मुखिया त्रिवेणी साह (केशरी), पंचायत समिति सदस्य के लिए पूर्व प्रमुख अनिल कुमार सिंह के भाई की पत्नी संध्या देवी भारी मतों से चुनाव जीत गयीं. सरपंच के लिए संतोष कुमार पाठक निर्वाचित हुए. सोनवर्षा पंचायत के मुखिया पद के लिए सरिता देवी, समिति सदस्य के लिए नंद कुमार साह और सरपंच के लिए रंजू देवी ने चुनाव में जीत दर्ज की है.
चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय में सैकड़ों समर्थकों ने जीत का जश्न मनाते रहे. वहीं जिला पर्षद सदस्य के लिए चरपोखरी प्रखंड से स्थानीय विधायक प्रभुनाथ प्रसाद के भाई की पत्नी कमला देवी ने भारी मतों से चुनाव जीत ली है. चरपोखरी थाना क्षेत्र के देवढी गागाव की रहनेवाली कमला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शीला देवी को लगभग 1900 मतों से पराजित कर चुनाव अपने पक्ष में कर लिया. पीरो अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रमाणपत्र प्रदान किया.