सफलता. भोजपुर पुलिस ने समय रहते अपराध की योजना को किया विफल
भोजपुर पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी़ पुलिस की सक्रियता से जहां एक अपराध की बड़ी योजना विफल हो गयी, वहीं घटना को अंजाम देनेवाले दो कान्ट्रेक्ट किलर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली़ दोनों अपराध कर्मियों के पास से पुलिस से लूटी गयी राइफल के साथ-साथ दो रेगुलर राइफल, दो कट्टा,
कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुए है़ं गिरफ्तार अपराधियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल चांदी गांव निवासी स्वं मठू राम के पुत्र राज कुमार राम तथा स्व मोहन पासवान के पुत्र राम ब्रजेश राम शामिल है़ं दोनों पर औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर के थानों में हत्या, लूट, अपहरण तथा नक्सली गतिविधि में शामिल होने के मामले दर्ज हैं.
इसे लेकर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने प्रेस वार्ता की.
इन सामानों की हुई बरामदगी
315 बोर का दो देशी कट्टा
303 बोर की एक पुलिस राइफल
1 डीबीबी गन 12 बोर की
315 बोर की एक रेगुलर राइफल
एक बाइक, दो मोबाइल फोन तथा 15 कारतूस बरामद किये गये
आरा : एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से चरपोखरी के ध्यानी टोला गांव के समीप छापेमारी कर दो अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस से लूटी गयी राइफल, दो रेगुलर राइफल, दो देशी कट्टा, भारी मात्रा में कारतूस,
एक बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये. इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए राज कुमार राम और राम ब्रजेश राम बाइक से जा रहे हैं. सूचना मिलने के साथ ही पटना से आयी एसटीएफ और प्रशिक्षु एसपी दया शंकर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा. दोनों ने पूछताछ के दौरान हत्या, लूट सहित कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन लोगों के विरुद्ध जिले के साथ-साथ बक्सर और औरंगाबाद के भी थानों में कई मामले दर्ज हैं.
वीडियो बना रखे गये हथियारों की जगहों का रखता था ख्याल : जिस जगह पर वह हथियार छुपा कर रखता था, उसका पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लेता था, रात के अंधेरे में भी लोकेशन का पूरा पता लग सके और हथियार को असानी से निकाल कर किसी घटना को अंजाम तक पहुंचा सके.
बक्सर पुलिस ने भी की पूछताछ, जल्द लिये जायेंगे रिमांड पर : दोनों कुख्यात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद बक्सर पुलिस भी एक हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए आरा पहुंची. इसके साथ ही औरंगाबाद की पुलिस भी पूछताछ करने के लिए आयेगी. इनकी गिरफ्तारी से कई कांडों का खुलासा भी हो सकता है. पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भी लेगी. गत वर्ष चरपोखरी के कथराई के पास सिलिंडर बम लगाने में इनलोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.
बरामद पुलिस राइफल के सत्यापन के लिए कई जिलों की पुलिस से किया जा रहा है संपर्क : एसपी ने बताया कि राइफल पुलिस से लूटी गयी है, किस जगह से लूटी गयी है, इसकी जांच के लिए दूसरे जिले की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. वहीं सभी थानों को राइफल पर अंकित नंबर की जानकारी भी दे दी गयी है.
बरामद मोबाइल के सीडीआर से खुलेंगे कई राज : पुलिस ने दोनों अपराधकर्मियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. सीडीआर से कई कांडों के जहां उद्भेदन होंगे. वहीं इनके संपर्क में कौन-कौन से लोग हैं, उनकी भी जांच की जायेगी.
एक माह पहले जेल से रिहा हुआ था राम ब्रजेश राम : चांदी गांव में हुई गोलीबारी के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. एक माह पहले ही जेल से जमानत पर रिहा होकर आया हुआ था. जहां पैसे के लिए सुपारी लेकर लोगों की हत्या करने का धंधा शुरू कर दिया था. ब्रजेश पूर्व में अपनी पंचायत का मुखिया भी था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को भी मुखिया बनाया था.
भाकपा माले के हार्डकोर सदस्य से बने नक्सली
ये अपराधिक मामले हैं दोनों पर दर्ज
कुख्यात अपराधकर्मी राज कुमार राम पर चरपोखरी थाने में कांड संख्या 107/15 तथा आर्म्स एक्ट, 121/15, 198/15, के साथ-साथ यूएपीए एक्ट तथा सीएलए एक्ट 227/15 मे हत्या, 240/15 में आर्म्स एक्ट, बक्सर के सिकरौल थाने में आर्म्स एक्ट और हत्या, कुरानसरैया थाने में 29/16 हत्या तथा आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है़ं इनमें से सभी मामले में फरार चल रहा था़ वहीं ब्रजेश राम पर चरपोखरी में 38/1, हत्या आर्म्स एक्ट, 86/3, हत्या आर्म्स एक्ट, 46/11 आर्म्स एक्ट, 25/1-बी/बी/ए 26/27 दर्ज है़ इसके साथ ही पुलिस और मामलो की जानकारी लेने में जुटी हुई है़
गड्ढे खोद कर छिपायी थी पुलिस से लूटी गयी राइफल
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों अपने गुनाह कबूलने लगे़ इस दौरान दोनों ने बताया कि पुलिस से लूटी गयी राइफल को चरपोखरी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर के बधार में गड्ढा खोद कर बोरवेल के पाइप में राइफल को छुपा कर रखा गया है़ इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थल पर जाकर देखा, तो बोरवेल में प्लास्टिक में लपेट कर राइफल रखा हुआ था, जिसे बरामद किया गया़ वहीं चांदी गांव से भुसा में छुपा कर रखा हुआ दो रेगुलर राइफल बरामद की गयी़
पुलिस से लूटी गयी राइफल, दो रेगुलर राइफल, दो कट्टा, 15 कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद
एसटीएफ और एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी
गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मियों पर हत्या, लूट, अपहरण और नक्सली गतिविधि के मामले हैं दर्ज
बक्सर पुलिस ने भी की पूछताछ, जल्द लिये जायेंगे रिमांड पर
2014 में भी हुई थी चार पुलिस से लूटी गयी राइफल बरामद
2014 में पुलिस से लूटी गयी चार राइफल और 60 कारतूस को पुलिस ने इमादपुर से सोन नद के किनारे से बरामद किया था़ उससे भी इस मामले को जोड़ कर अनुसंधान कर रही है़ हालांकि उस वक्त अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था़
टीम के सभी सदस्यों को किया गया जायेगा पुरस्कृत
एसपी ने बताया कि सूचना के साथ ही प्रशिक्षु एसपी दया शंकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया़ इसमें अभियान एएसपी मो साजिद, पीरो एसडीपीओ जेपी राय, प्रशिक्षु डीएसपी रेशु कृष्णा, पुलिस निरीक्षक पीरो, चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता, पवना थानाध्यक्ष बलवंत कुमार, गडहनी थानाध्यक्ष राजू कुमार तथा उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार को रखा गया़ सभी अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा़