मुख्य सचिव ने जिलाधकिारी के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
Advertisement
हेराफेरी करनेवाले राइस मिलरों पर प्रशासन दर्ज कराये प्राथमिकी
मुख्य सचिव ने जिलाधकिारी के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आरा : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने भोजपुर जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान धान अधिप्राप्ति के पश्चात एफसीआइ को राइस मिलरों द्वारा की जानेवाली सीएमआर चावल की आपूर्ति की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. मुख्य सचिव ने […]
आरा : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने भोजपुर जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान धान अधिप्राप्ति के पश्चात एफसीआइ को राइस मिलरों द्वारा की जानेवाली सीएमआर चावल की आपूर्ति की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी.
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जून माह तक हर हाल में शत-प्रतिशत सीएमआर चावल की आपूर्ति सुनिश्चित हो जानी चाहिए. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में फिलहाल गनीबैग की कमी है, जिसके कारण सीएमआर चावल की आपूर्ति में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि 36000 एमटी सीएमआर चावल के विरुद्ध करीब 15000 एमटी सीएमआर चावल की आपूर्ति कर दी गयी है.
इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि 25 मई तक आवश्यकता के अनुरूप गनीबैग की आपूर्ति कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अधिप्राप्ति के धान की हेराफेरी करनेवाले राइस मिलरों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराएं. इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, जिला प्रबंधक एसएफसी, डीएसओ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement