27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मेडिकल स्टोर में टीम ने की छापेमारी

छापेमारी के दौरान क्रय-विक्रय पंजी मिली नदारद दो प्रकार की संदिग्ध दवाएं हुईं जब्त औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने मेडिकलस्टोर की 15 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर लगायी रोक आरा : राज्यस्तरीय औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने सोमवार को पूर्व डीएस डॉ कुमार जितेंद्र के धमार मेडिकल एवं सर्जिकल हाउस, आरा में […]

छापेमारी के दौरान क्रय-विक्रय पंजी मिली नदारद

दो प्रकार की संदिग्ध दवाएं हुईं जब्त
औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने मेडिकलस्टोर की 15 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर लगायी रोक
आरा : राज्यस्तरीय औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने सोमवार को पूर्व डीएस डॉ कुमार जितेंद्र के धमार मेडिकल एवं सर्जिकल हाउस, आरा में औचक छापेमारी की.
इस दौरान छापेमारी टीम ने जब मेडिकल स्टोर से क्रय-विक्रय पंजी की मांग की, तो पंजी प्रस्तुत नहीं की गयी. वहीं टीम ने दो प्रकार की संदिग्ध दवाएं भी जब्त की हैं. जबकि स्टोर की 15 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर भी रोक लगा दी है. राज्यस्तरीय छापेमारी दल का नेतृत्वकर्ता नवादा जिले के औषधि निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य औषधि नियंत्रक बिहार को आरा शहर में बड़े पैमाने पर संदिग्ध दवाओं की बिक्री किये जाने से संबंधित सूचना मिली थी. इसके आलोक में राज्य औषधि नियंत्रक ने टीम गठित कर औचक छापेमारी करने का आदेश दिया था.
इसके बाद शहीद भवन के समीप स्थित धमार मेडिकल एवं सर्जिकल हाउस में औचक छापेमारी दल द्वारा छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर की क्रय-विक्रय पंजी नदारद मिली. वहीं दो संदिग्ध दवाओं के नमूने जब्त किये गये. जबकि 15 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गयी है.
श्री गुप्ता ने कहा कि जब्त की गयी दवाओं के नमूने जांच के बाद अगर संदिग्ध पायी गयी, तो औषधि अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दल में औषधि निरीक्षक डॉ सच्चिदानंद प्रसाद, अजय कुमार रसिक, शिवानी और असगर अंसारी शामिल थे. जबकि जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. इसमें पुलिस बल के जवान भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें