दो साल में बने महज आधा दर्जन पिलर
Advertisement
आरओबी निर्माण कार्य बंद होने से मुश्किलें झेल रहे लोग
दो साल में बने महज आधा दर्जन पिलर हल्की बारिश में भी नारकीय हो रही बिहिया की व्यावसायिक मंडी आरओबी निर्माण पर चुप्पी साधे है कंस्ट्रक्शन कंपनी बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन के 53ए पूर्वी रेल क्रॉसिंग पर बननेवाला रेल ओवरब्रिज (आरओबी) स्थानीय लोगों व व्यवसायियों के लिए जी का जंजाल बन […]
हल्की बारिश में भी नारकीय हो रही बिहिया की व्यावसायिक मंडी
आरओबी निर्माण पर चुप्पी साधे है कंस्ट्रक्शन कंपनी
बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन के 53ए पूर्वी रेल क्रॉसिंग पर बननेवाला रेल ओवरब्रिज (आरओबी) स्थानीय लोगों व व्यवसायियों के लिए जी का जंजाल बन गया है़
इरकॉन इंटरनेशनल कंपनी द्वारा शुरू किये गये इस आरओबी के सुस्त निर्माण कार्य का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2014 में इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, परंतु इन दो वर्षों की अवधि के दौरान आरओबी के महज आधा दर्जन आधे-अधूरे पिलरों को ढाल कर कार्य को बंद कर दिया गया है,
जिससे प्रसिद्ध व्यावसायिक मंडी बिहिया की रौनक पूरी तरह से खो चुकी है़ मेन बाजार से होकर गुजरनेवाले बिहिया-जगदीशपुर मार्ग को कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पूरी तरह से उखाड़ दिया गया है, जिससे मेन रोड में गड्ढे और मिट्टी के टीले बने हुए हैं. ऐसी हालत में रोजाना ही लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है़ वहीं आरओबी निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन रोड भी पूरी तरह से जर्जर है,
जिससे होकर गुजरना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है़
सामान्य मौसमों में बाजार में उड़नेवाली धूल के गुब्बार से जहां लोग हलकान रहते हैं, वहीं हल्की-सी भी बारिश हो जाने की स्थिति में कीचड़ और जलजमाव के कारण पैदल भी बाजार से गुजरना लोगों के लिए दुरूह बना हुआ है़
यही कारण है कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिहिया बाजार में खरीदारी करने की अपेक्षा अन्य जगहों पर जाकर खरीदारी करना पसंद करने लगे हैं, जिससे स्थानीय व्यवसाय पर खासा प्रभाव पड़ रहा है़
15 माह में पूरा करना था निर्माण कार्य
निर्माण एजेंसी को आरओबी का निर्माण कार्य महज 15 माह में पूरा करना था़ लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाला यह ओवरब्रिज 750 मीटर लंबा और आठ मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव है, ताकि रेल क्राॅसिंग पर रोजाना लगनेवाले जाम का असर रेल परिचालन पर न पड़े़ पुल का निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों में भी रोजाना बाजार में लगनेवाले जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी थी, परंतु कार्य बंद हो जाने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है़ आरओबी का कार्य बंद होने के संबंध में बताया जाता है कि मैटेरियल सप्लायर द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्य से हट जाने के कारण ही विगत लगभग एक वर्ष से आरओबी का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है़
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि निर्माण कंपनी के कुछ तकनीकी कारणों को लेकर आरओबी का निर्माण फिलहाल रुका हुआ है़ निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की गयी है, जो कि शीघ्र ही प्रारंभ कर आरओबी का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement