19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर को धुआंरहित जिला बनाया जायेगा : सांसद

आरा : भोजपुर को धुआंरहित जिला बनाऊंगा. अब तक गैस कनेक्शन से वंचित जिले के सभी गरीबों को जल्द ही मुफ्त में कनेक्शन दिया जायेगा. इस संबंध में पेट्रोलियम मंत्री से बात भी कर ली गयी है. वहीं इसके लिए राशि की भी कमी नहीं होगी. मेरे सांसद मद की राशि से सभी गरीबों को […]

आरा : भोजपुर को धुआंरहित जिला बनाऊंगा. अब तक गैस कनेक्शन से वंचित जिले के सभी गरीबों को जल्द ही मुफ्त में कनेक्शन दिया जायेगा. इस संबंध में पेट्रोलियम मंत्री से बात भी कर ली गयी है. वहीं इसके लिए राशि की भी कमी नहीं होगी. मेरे सांसद मद की राशि से सभी गरीबों को कनेक्शन दिया जायेगा.

उक्त बातें राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहीं. वे रविवार को आरा परिसदन में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा नेता व कार्यकर्ता गरीबों की सूची बनायेंगे. उन्हें ध्यान रखना होगा कि कोई भी गरीब गैस कनेक्शन से वंचित न हो. उन्होंने कहा कि भोजपुर में अगलगी की घटना से बहुत नुकसान हुए हैं. अगर गरीबों को गैस से खाना बनाने की सुविधा मिल जायेगी, तो अगलगी की घटना में भी कमी आयेगी.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं से भारत सुखी व समृद्ध होगा. विदित हो कि सांसद आरके सिन्हा बिहिया प्रखंड के करजा गांव में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. इस दौरान उनके जनसंपर्क अधिकारी संतोष राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, रजनीकांत सिन्हा, डॉ सुरेंद्र सागर, संजीव कुमार सिंह, पवन सिंह, मनीष, रविशंकर सिंह, मिथिलेश पासवान, मदन सिंह, प्रकाश सिन्हा, रिेंकू सिन्हा, संदीप कुमार, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित थे.

सांसद का किया भव्य स्वागत
राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के भोजपुर की सीमा में प्रवेश करते ही कोइलवरपुल के समीप उन्हें फूल- मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ सुरेंद्र सागर एवं संजीव कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर मिथिलेश पासवान, प्रकाश सिन्हा, संदीप कुमार, रिंकू सिन्हा, रंजीत कुमार, धनोज कुमार सिंह, मो खुशनूद आलम, नीरज सिंह, गुड्डू तिवारी, राजीव श्रीवास्तव आदि थे.
सांसद से मिले चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समिति सदस्य
राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समिति, बाबू बाजार के सदस्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में मिले और उनसे मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापना में सहयोग की बात कही. इस पर सांसद ने भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति अपने स्तर से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और कहा कि उसकी स्थापना के लिए मुहूर्त आदि तय कर हमें जानकारी दें.
मैं अवश्य आऊंगा. इस मौके पर प्रो सच्चिदानंद सहाय, अरूण कुमार सिन्हा, संदीप कुमार, बासुदेव नारायण सच्चू, डॉ रमेश प्रसाद सिन्हा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें