आरा : भोजपुर को धुआंरहित जिला बनाऊंगा. अब तक गैस कनेक्शन से वंचित जिले के सभी गरीबों को जल्द ही मुफ्त में कनेक्शन दिया जायेगा. इस संबंध में पेट्रोलियम मंत्री से बात भी कर ली गयी है. वहीं इसके लिए राशि की भी कमी नहीं होगी. मेरे सांसद मद की राशि से सभी गरीबों को कनेक्शन दिया जायेगा.
उक्त बातें राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहीं. वे रविवार को आरा परिसदन में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा नेता व कार्यकर्ता गरीबों की सूची बनायेंगे. उन्हें ध्यान रखना होगा कि कोई भी गरीब गैस कनेक्शन से वंचित न हो. उन्होंने कहा कि भोजपुर में अगलगी की घटना से बहुत नुकसान हुए हैं. अगर गरीबों को गैस से खाना बनाने की सुविधा मिल जायेगी, तो अगलगी की घटना में भी कमी आयेगी.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं से भारत सुखी व समृद्ध होगा. विदित हो कि सांसद आरके सिन्हा बिहिया प्रखंड के करजा गांव में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. इस दौरान उनके जनसंपर्क अधिकारी संतोष राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, रजनीकांत सिन्हा, डॉ सुरेंद्र सागर, संजीव कुमार सिंह, पवन सिंह, मनीष, रविशंकर सिंह, मिथिलेश पासवान, मदन सिंह, प्रकाश सिन्हा, रिेंकू सिन्हा, संदीप कुमार, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित थे.