ब्रह्मपुर : शाहाबाद के प्रसिद्ध बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर में वैशाखी शिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर में पहुंच पूजा-अर्चना की. पौराणिक मान्यता के अनुसार वैशाखी शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव का विवाह राजा हिमालय की पुत्री से हुआ था. इसलिए यह शिवरात्रि भी महा फलदायी माना जाता है. मंदिर में पूजा करने को लेकर सुबह चार बजे से ही दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने लाइन लगा दिया था.
सबसे महत्वपूर्ण बात इस साल यह रही कि नैनीजोर में बिहार घाट पर पीपा पुल बन जाने से ब्रह्मपुर की दूरी बहुत कम हो गयी है, जिससे बलिया के लोगों से ब्रह्मपुर नैनीजोर पथ पटा रहा. श्रद्धालुओं की भीड़ से सड़क पर जाम लग गया था. ब्रह्मपुर चौरस्ता से कोई भी वाहन को ब्रह्मपुर रोड में जाना मुश्किल था.
लोग घंटों जाम में फंसे रहे. कड़कड़ाती धूप में लोग पसीने से तर-बतर हो रहे. बाद में थाना प्रभारी डीएन सिंह दलबल के साथ पहुंचे और जाम में फंसी गाड़ियों को धीरे-धीरे कर आगे निकाला. वहीं, ब्रह्मपुर मंदिर में मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं को जल चढ़ाने में काफी परेशानी हुई.