28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े भाई ने भाई व उसकी पत्नी को मारा चाकू

परिजनों ने आरोपित पर कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी कोईलवर : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नौ स्थित सोनविला मुहल्ले में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई व उसकी पत्नी को चाकू से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सोनविला मुहल्ला निवासी गुदरु मियां का […]

परिजनों ने आरोपित पर कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी

कोईलवर : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नौ स्थित सोनविला मुहल्ले में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई व उसकी पत्नी को चाकू से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार सोनविला मुहल्ला निवासी गुदरु मियां का 40 वर्षीय पुत्र अनवर अली उर्फ मुन्ना अपनी 30 वर्षीया पत्नी के साथ कमरे में सोया था, तभी अहले सुबह चार बजे उसके बड़े भाई 50 वर्षीय असगर अली ने कमरे में घुस कर अपने छोटे भाई की पत्नी पर चाकू से प्रहार कर दिया. चाकू उसके पेट व कमर के पिछले हिस्से में लगा, जिससे वो घायल होकर जमीन पर गिर गयी. इस दौरान जब मुन्ना ने अपनी पत्नी को बचाने के प्रयास में बीच- बचाव करने की कोशिश की,
तो बड़े भाई असगर ने छोटे भाई पर भी चाकू से हमला कर दिया. इससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हो-हंगामा व मदद की गुहार सुन घरवाले दौड़े. बाद में परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उन्हें कोईलवर पीएचसी ले जाया गया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए व चिकित्सकों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लोगों की माने, तो घर में बकरी बांधने को लेकर उठे मामूली से विवाद में अपने ही भाई ने छोटे भाई व उसकी पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया. इधर चाकू मारने की घटना के बाद आरोपित फरार है. परिजनों ने आरोपित पर कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. समाचार लिखे जाने तक जख्मी महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें