Advertisement
स्कॉर्पियो में ट्रेन ने मारी टक्कर
आरा-सासाराम रेलखंड में कोहड़ा गांव के समीप हुआ हादसा आरा : आरा-सासाराम रेलखंड पर एक बड़ा हादसा टल गया. कोहड़ा गांव के समीप ट्रैक पर फंसी स्कॉर्पियो में भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से टक्कर हो गयी. इसके बाद इस रेलखंड पर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि चालक की सूझबूझ से दूल्हा-दुल्हन समेत छह लोगों की जानें बच […]
आरा-सासाराम रेलखंड में कोहड़ा गांव के समीप हुआ हादसा
आरा : आरा-सासाराम रेलखंड पर एक बड़ा हादसा टल गया. कोहड़ा गांव के समीप ट्रैक पर फंसी स्कॉर्पियो में भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से टक्कर हो गयी. इसके बाद इस रेलखंड पर अफरा-तफरी मच गयी.
हालांकि चालक की सूझबूझ से दूल्हा-दुल्हन समेत छह लोगों की जानें बच गयीं. टक्कर के बाद रेलखंड पर कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गये. मिली जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाने के एक गांव से दूल्हा दिलखुश कुमार अपनी दुल्हन खुशबू को लेकर स्कॉर्पियो से अपने गांव भुपौली लौट रहा था. वाहन में दूल्हा-दुल्हन के साथ दो बच्चे समेत कुल छह लोग सवार थे.
कोहड़ा गांव स्थित मानवरहित क्राॅसिंग हाल्ट पर ट्रैक के बीचोबीच स्कॉर्पियो फंस गयी. चालक द्वारा वाहन को निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन नहीं निकाल पाया. वाहन स्टार्ट न होता देख चालक ने दूल्हा-दुल्हन समेत सभी को गाड़ी से बाहर निकाल दिया. इसी बीच आरा की तरफ से भभुआ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस धरधराते हुए पहुंच गयी, जिससे स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गये.
कुछ ही जगहों पर रेल फाटक लगाये गये हैं
आरा-सासाराम रेलखंड पर छोटे-बड़े 20 से ज्यादा मानवरहित क्रॉसिंग हैं, जिसमें कुछ ही जगहों पर रेल फाटक लगाये गये हैं, जबकि अधिकतर क्रॉसिंग अभी मानवरहित ही हैं. इसके पहले भी चरपोखरी के धनौती, गड़हनी के बगवां तथा उदवंतनगर के जीरोमाइल के मानवरहित फाटक पर हादसे हो चुके हैं. सबसे भीषण हादसा धनौती के समीप हुआ था, जिसमें स्कूली वाहन से आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन की टक्कर हो गयी थी. इसमें दो बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement