पारा पहुंचा 40 के पार
Advertisement
चैत में ही वैशाख व जेठ का एहसास
पारा पहुंचा 40 के पार आरा : अप्रैल माह की शुरुआत में ही गरमी चरम पर पहुंच गयी.शनिवार को जिले का तापमान 41 डिग्री के पास पहुंच गया. अभी से ही जब यह हाल तो आने वाले जेठ और वैशाख कैसा होगा.यह लोगों के सोच से परे है.गरमी की शुरुआत होते ही बिजली में भी […]
आरा : अप्रैल माह की शुरुआत में ही गरमी चरम पर पहुंच गयी.शनिवार को जिले का तापमान 41 डिग्री के पास पहुंच गया. अभी से ही जब यह हाल तो आने वाले जेठ और वैशाख कैसा होगा.यह लोगों के सोच से परे है.गरमी की शुरुआत होते ही बिजली में भी कटौती शुरू हो गयी है. सुबह के 10 बजे से सड़कें वीरान हो जा रहीं हैं.जरूरी काम को ही लेकर लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.बाहर निकलने के पहले लू से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह से ढ़क कर निकल रहे हैं. तापमान में लगातार हो रहीं बढ़ोतरी से जिले में कई जगहों पर पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है.
गरम हवा में झुलस रहा शरीर : मौसम में हो रहे बदलाव से कोई भी इलाका अछूता नहीं रह गया है. चैत माह में जहां पहले सुबह में हल्की ठंड लगती थी आज वह पूर्ण रूप से बदल चुका है. स्थिति यह हैं कि अप्रैल माह के शुरुआती सप्ताह में ही पारा 41 डिग्री के पास पहुंच गया हैं, गरमी ने लोगों की दिनचर्या बदल कर रख दी है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है.
बिजली में भी कटौती हुई शुरू : तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की भी आंखमिचौली शुरू हो गयी हैं, लगातार बिजली विभाग द्वारा कटौती की जा रही है ,जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी हैं. पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement