आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे : राज्यपाल
Advertisement
वीर कुंवर सिंह विवि का दीक्षांत समारोह
आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे : राज्यपाल आरा : राज्यपाल व कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कहा कि बिहार सरकार ने स्थानीय निकाय में 50 फीसदी के अलावा सरकारी विभागों में भी 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिये हैं. आज महिलाओं के आरक्षण की बात हो रही है, लेकिन नारी […]
आरा : राज्यपाल व कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कहा कि बिहार सरकार ने स्थानीय निकाय में 50 फीसदी के अलावा सरकारी विभागों में भी 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिये हैं. आज महिलाओं के आरक्षण की बात हो रही है, लेकिन नारी सशक्तीकरण के इस दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. वह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
राज्यपाल ने कहा कि इस समारोह में 20 पीजी टॉपरों में से 14 छात्राएं हैं, जिससे यह दिख रहा है कि 70 प्रतिशत लड़कियों ने गोल्ड मेडल में बाजी मारी है. गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवाली छात्राओं ने यह साबित कर दिया कि सरकार पीछे चल रही है और समाज आगे चल रहा है.
आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं.उन्होंने कहा कि आज हम और विज्ञान विकास के अत्यंत गतिशील दौर से गुजर रहे हैं. संचार क्रांति के कारण आज दूरियां कम हो गयी हैं. राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही दीक्षांत समारोहों के आयोजन की सुदृढ़ परंपरा रही है. यह एक शुभ और श्रेष्ठ अभियान है. दीक्षांत समारोह में उपाधियां ग्रहण करनेवाले छात्र समाज व राष्ट्रहित में समर्पण और त्याग की भावना को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें.
इसके पूर्व मुख्य अतिथि राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि भारतीय विज्ञान कांग्रेस के महाध्यक्ष प्रो एके सक्सेना ने भी उच्च शिक्षा पर अपनी बातों को रखा.
वहीं, कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के वर्तमान और आगामी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. अतिथियों को गुलदस्ता व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधान सचिव राजभवन बाला जी प्रसाद, मगध विवि के कुलपति प्रो इश्तेयाक अहमद, मिथिला
आज महिलाएं हर…
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा, आर्यभट नॉलेज विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एस करीम एवं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के पूर्व महासचिव प्रो विजय लक्ष्मी सक्सेना सहित विश्वविद्यालय के कुलसचिव मनोज कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सत्य नारायण सिंह, पूर्व कुलपति आइसी कुमार सहित सभी संकायों के डीन, सीनेट, सिंडिकेट एकेडमिक काउंसिल के सदस्य, डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी नवीन कुमार झा, डीडीसी इनायत खान, सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला आदि मौजूद थे. दीक्षांत समारोह में पीजी सत्र 2012-14 के 20 टॉपरों को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया. इसके अलावा 62 छात्र पीएचडी की उपाधि से नवाजे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement