पीरो : शुक्रवार की देर शाम पीरो पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में की गयी देसी शराब की बरामदगी के मामले में शनिवार को बिट्ठल साह के पुत्र सनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीरो बाजार के मेनगली इलाके से सनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना मिलने के बाद पीरो डीएसपी जेपी राय के नेतृत्व में पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय
, अनि सत्येंद्र कुमार के साथ एसपीओ एजाज खान व सशस्त्र बलों ने संभल टोला निवासी बिट्ठल साह के घर में छापामारी कर 2 सौ एमएल की देसी शराब की 1584 बोतले बरामद की थी. शराबबंदी के पहले दिन ही पीरो पुलिस की शराब बरामदगी के मामले में मिली इस सफलता के बाद चोरी -छिपे अवैध शराब का कारोबार करने की इच्छा रखने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति है.