आरा : शाहपुर प्रखंड की बहोरनपुर पंचायत के हिरखी पिपरा गांव में बुधवार की दोपहर शॉट-सर्किट से एक दर्जन लोगों के झोपड़ीनुमा घर आग की चपेट में आकर जल गये. अगलगी में घरों के समीप के खूंटे से बंधे 5 मवेशी बुरी तरह झुलस गये एवं आग बुझाने के क्रम में शिवजी यादव का पैर आग की चपेट में आकर जल गया.
अगलगी के दौरान घरों में रखे खाद्यान्न, कपड़े, बिछावन, खाना पकाने के बर्तन तथा कुछ लोगों के नकदी भी जलकर राख हो गये. अगलगी से प्रभावित परिवारों में राजगृही यादव, सत्य नारायण यादव, धनजी यादव, हीरालाल यादव, गुपुत यादव, लालजी यादव, चंद्र दीप यादव, अरुण यादव, राजनाथ यादव,रमेश यादव, कौशल यादव तथा शिवजी यादव शामिल है.