22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों ने किया रेल का चक्का जाम

आरा : एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के तहत 26 वें सोमवार को व्यवसायियों ने रेल चक्का जाम किया. आरा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में आंदोलनकारी स्वर्ण व्यवसायियों ने मथुरा-पटना एक्सप्रेस को रोका. इस दौरान व्यवसायी नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार को अब यह […]

आरा : एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के तहत 26 वें सोमवार को व्यवसायियों ने रेल चक्का जाम किया. आरा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में आंदोलनकारी स्वर्ण व्यवसायियों ने मथुरा-पटना एक्सप्रेस को रोका. इस दौरान व्यवसायी नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार को अब यह समझ लेना चाहिए कि हम अपना आंदोलन तब तक जारी रखेंगे, जब तक स्वर्ण व्यवसाय से एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं ली जाती है. नेताओं ने कहा कि पंजाब में आंदोलनकारी स्वर्ण व्यवसायियों पर पुलिस ने बर्बर अत्याचार किया है.

उनकी बुरी तरह लाठियों से पिटाई की गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली जितना भी हमलोगों पर जुल्म कर लें, आपकी औकात अगले चुनाव में लग जायेगी. लोस चुनाव पूर्व कालाधन को विदेशों से लाकर गरीबों में बांटने की बातें करते थे. उसमें असफल रहे, तो अब उन्हें स्वर्ण व्यसायियों के पास ही कालाधन नजर आने लगा है, जबकि इस व्यवसाय द्वारा सबसे अधिक टैक्स सरकार को दी जाती है.

रेल रोको कार्यक्रम के पूर्व घुंसीराम स्वर्णकार धर्मशाला से व्यवसायियों ने एक विशाल जुलूस निकाला, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा. इस कार्यक्रम में सर्राफा एवं स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष चंद्रभानु गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, निखिल जैन, आशु गुप्ता, आनंद कुमार, रोहित जैन, सुनील जैन, कौशल जैन, मुन्ना गुप्ता, अनिल गुप्ता, शिवशंकर सोनी, राजेश कुमार, रविश कुमार, शैलेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सोनी, खुर्शीद जमाल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें