आरा-सासाराम मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही है. आये दिन इस पथ पर तेज रफ्तार का कहर जारी है. प्रतिदिन कहीं-न-कहीं सड़क हादसे होते रहते हैं. शनिवार को आरा-सासाराम पथ पर तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो वाहन के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गयी.
Advertisement
स्काॅर्पियो के धक्के से अधेड़ महिला की मौत
आरा-सासाराम मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही है. आये दिन इस पथ पर तेज रफ्तार का कहर जारी है. प्रतिदिन कहीं-न-कहीं सड़क हादसे होते रहते हैं. शनिवार को आरा-सासाराम पथ पर तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो वाहन के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो […]
चरपोखरी : आरा-सासाराम पथ पर सियाडीह गांव के समीप एक स्कार्पियो वाहन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए आरा-सासाराम पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ और थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव निवासी कमलेश तिवारी की 50 वर्षीया पत्नी कुमकुम देवी पूजा करने के लिए घर से महावीर मंदिर जा रही थी. इसी दौरान सड़क पार करते वक्त स्कार्पियो की चपेट में आ गयीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
घटना के बाद चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और गांव के समीप ही आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. लगभग दो घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडा. इधर अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. तब जाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सकी. वहीं इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement