आरा़ : रेलवे ट्रैक में दरार आने के कारण 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बाल-बाल बची़ आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रेलवे ट्रैक में दरार आ गयी थी़. ट्रेन की धीमी गति होने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई. ट्रेन के जाते ही रेलवे विभाग के कर्मचारी की नजर ट्रैक में आयी दरार पर पड़ी. रेलवे विभाग के पीडब्ल्यूआइ के कर्मचारी ट्रैक को ठीक करने में जुट गये़ इस दौरान डाउन लाइन का परिचालन लगभग एक घंटा बाधित रहा़ डाउन लाइन में आनेवाली मगध एक्सप्रेस डुमरांव, अपर इंडिया एक्सप्रेस बक्सर समेत लगभग आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं.
एक घंटा बाद डाउन लाइन का परिचालन शुरू हुआ़ स्टेशन मास्टर एसएन पाठक ने बताया कि ट्रैक में मामूली खराबी थी, जिसके कारण ट्रेनें विलंब हो गयी़ं रेल सूत्रों के अनुसार मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्टेशन मास्टर कार्यालय के समीप ट्रैक में दरार आ गयी थी. इसी दौरान लंबी दूरी से आनेवाली 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस गुजर रही थी़ इसके जाते ही रेलवे प्रशासन की नजर दरार पर पड़ी, जिसे सुधार करने के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया़