पीरो : ईमादपुर थाना के खुटहां गांव निवासी ददन राम की मंगलवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो जाने की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया़ मृतक ददन राम लखीसराय में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था़ होली की छुट्टी में वह अपने परिवार के लोगों से मिलने अपने गांव आ रहा था. पाली हाल्ट के समीप अचानक ट्रेन से नीचे गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गयी़ इधर युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची मातम माहौल हो गया और होली का उल्लास गम में तब्दील हो गया़ गांव की पूर्व सरपंच नूरआलमा के अनुसार मृतक के परिवार में उसकी पत्नी एवं तीन छोटे बच्चे हैं.
ददन राम की असामयिक मौत के बाद उसकी पत्नी और बच्चे पूरी तरह बेसहारा हो गये हैं. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है़ पूर्व सरपंच ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को समुचित सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है़ इधर गांव के शिक्षक मो़ नुरुद्दीन, मो़ शमशुल हक, अरुण प्रताप सिंह, गीता देवी, रमजान अली सहित अन्य ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है़