55 ग्राहकों को दी गयी वी15 की नयी बाइक : अशोक वर्मा
Advertisement
बजाज की नयी बाइक वी15 का हुआ वितरण
55 ग्राहकों को दी गयी वी15 की नयी बाइक : अशोक वर्मा शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर जय बजरंग बजाज में वितरण समारोह का आयोजन आरा : सर्किट हाउस रोड, पकड़ी स्थित बजाज मोटरसाइकिल के अधिकृत विक्रेता जय बजरंग बजाज शो रूम में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर नयी मोटरसाइकिल बजाज वी15 का […]
शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर जय बजरंग बजाज में वितरण समारोह का आयोजन
आरा : सर्किट हाउस रोड, पकड़ी स्थित बजाज मोटरसाइकिल के अधिकृत विक्रेता जय बजरंग बजाज शो रूम में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर नयी मोटरसाइकिल बजाज वी15 का वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
मौके पर भारतीय थल सेना के सेनानिवृत्त मेजर राणा प्रताप सिंह, बजाज ऑटो लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर अशोक वर्मा एवं जय बजरंग बजाज के प्रोपराइटर राजेश रंजन सिंह उर्फ बबलू सिंह, सेल्स मैनेजर रामेश्वर सिंह, वर्कशॉप मैनेजर राम कुमार ने संयुक्त रूप से ग्राहकों को चाभी सौंपी. सेवानिवृत्त मेजर श्री सिंह ने कहा कि 1971 में युद्ध में हीरो की भूमिका भारत के विमानवाहक युद्धपोत विक्रांत ने निभाई थी, जो अब सेना से रिटायर हो चुका है.
बजाज कंपनी ने 2016 में नयी बाइक वी15 लांच किया, जिसमें युद्धपोत के धातु का इस्तेमाल किया है. यह बाइक हमारे युवाओं को प्रेरणा एवं जोश प्रदान करेगा.
बजाज ऑटो लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर अशोक वर्मा ने कहा कि आज 55 ग्राहकों को नयी बाइक प्रदान की गयी, जो 150 सीसी की काफी मजबूत एवं आरामदायक बाइक है.
मौके पर भारतीय थल सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह, आशानंदन सिंह, हवलदार वीरेंद्र सिंह सहित बजाज शो रूम के सभी कर्मचारी मौजूद थे. इस बाइक की बिक्री आज पूरे हिंदुस्तान में एक साथ की गयी. बिहार में सबसे ज्यादा वी15 की बिक्री जय बजरंग बजाज में की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement