31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटाढ़ी को 3-0 से हरा बिहिया ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

पीरो : रारी प्रखंड अंतर्गत सिकरहटा हाइस्कूल के मैदान पर आयोजित जिलास्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बिहिया ने इटाढ़ी (बक्सर) को 3-0 से हराकर विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन जिला पर्षद भोजपुर के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने यहां आयोजित एक भव्य समारोह में फीता काट […]

पीरो : रारी प्रखंड अंतर्गत सिकरहटा हाइस्कूल के मैदान पर आयोजित जिलास्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बिहिया ने इटाढ़ी (बक्सर) को 3-0 से हराकर विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन जिला पर्षद भोजपुर के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने यहां आयोजित एक भव्य समारोह में फीता काट कर किया.

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ऐसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन जरूरी है. वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए टूर्नामेंट के आयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता मो बसीर खान ने आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सिकरहटा पंचायत के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के साथ अपने पंचायत का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है.

इधर, फाइनल मुकाबले में खेलने उतरी बिहिया टीम के खिलाड़ी शुरू से ही मैच में पूरी तरह हावी रहे. इस दौरान बिहिया के खिलाड़ियों की आक्रमकता के आगे इटाढ़ी के खिलाड़ी पूरी तरह बेबस नजर आये. हालांकि कई बार इटाढ़ी के खिलाड़ियों ने भी आक्रामक खेल दिखाने का प्रयास किया, लेकिन बिहिया के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ तीन गोल दाग कर विपक्षी टीम को पूरी तरह पस्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें