23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों के बावजूद लोग नहीं ले रहे सबक

अनधिकृत रूप से रेल पटरियों को पार करते हैं लोग ट्रेन की चपेट में आकर कई बार जान तक गंवा चुके हैं लोग रेलवे कानून की जानकारी का है अभाव, प्रचार-प्रसार की जरूरत आरा : आरा रेलवे स्टेशन के आसपास आये दिन पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से लोगों की मौत […]

अनधिकृत रूप से रेल पटरियों को पार करते हैं लोग

ट्रेन की चपेट में आकर कई बार जान तक गंवा चुके हैं लोग
रेलवे कानून की जानकारी का है अभाव, प्रचार-प्रसार की जरूरत
आरा : आरा रेलवे स्टेशन के आसपास आये दिन पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से लोगों की मौत की खबरें सुनने मिलती है. बावजूद रेल यात्री अनधिकृत रूप से रेल पटरी पार करने से परहेज नहीं करते. हर दिन हजारों की संख्या में यात्री प्लेटफाॅर्म संख्या 2 से 1 अथवा 1 से 2 नंबर प्लटेफाॅर्म पर धड़ल्ले से आते-जाते हैं. सबसे गंभीर स्थिति सुबह व शाम में शटल ट्रेन के समय देखने को मिलती है. रेल यात्री बेधड़क पटरी पार करते हैं.
यही नहीं, रेल यात्री अपनी जान की परवाह न करते हुए जब ट्रेन आती है, तो प्लेटफार्म के नीचे उतर कर रेल पटरी पार कर दूसरी तरफ किनारे खड़े होकर डिब्बे में चढ़ते हैं. इस स्थिति में अब तक अनेक स्टेशनों पर बड़ी-छोटी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि स्टेशन प्रबंधक द्वारा हमेशा ध्वनि विस्तारक यंत्र उदघोषणाएं करायी जाती हैं कि अनधिकृत रूप से रेल पटरियों को पार न करें, बल्कि ओवरब्रिज का उपयोग करें.
अनधिकृत तरीके से रेल पटरियों को क्यों करते हैं पार : इस संबंध में अनेक लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं. मानवाधिकार कार्यकर्ता लालमोहन राय का कहना है कि लोगों में रेलवे के कानून की जानकारी का अभाव है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. इसके अभाव में ही लोग गलत तरीके से ट्रेनों में चढ़ने का प्रयास करते हैं.
वहीं, कुछ लोग सीट लुटने की मानसिकता में ऐसा करते हैं. मजदूर नेता सह भाजपा नेता रामदयाल सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोग जल्दबाजी में इस तरह का काम करते हैं, जो उनकी लापरवाही को दरसाता है. ऐसे लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. कहा भी गया है कि देर से आये, दुरुस्त आये.
किंतु, दुख होता है कि लोग ऐसा नहीं करते हैं. वहीं, नवादा मुहल्ला निवासी सुरेंद्र सुयश ने कहा कि आज लोगों में हर काम में जल्दबाजी की मानसिकता बन गयी है. ट्रेन में चढ़ना हो या उतरना, हर समय आपाधापी में रहते हैं. उनकी यही मानसिकता जानलेवा साबित होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें