भाजपा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
शाहपुर/बिहिया : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फरार चल रहे चार नामजद आरोपितों के घरों में शुक्रवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की़ पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोनवर्षा गांव निवासी शिवाजीत मिश्रा के पुत्र हरेश मिश्रा व ब्रजेश मिश्रा तथा सोनवर्षा के हीं टुन्नी मिश्रा व बसंत मिश्रा के घरों में शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की़ पुलिस ने उक्त आरोपितों के घरों के खिड़की,
दरवाजे को तोड़कर घर में रखे फर्नीचर व अन्य सामान को बाहर निकाल दिया़ कार्रवाई के दौरान लंबे-चौड़े घर के छत पर हथौड़े मारकर जगह-जगह बड़े-बड़े सुराख कर दिया गया़ पुलिस ने कुर्की-जब्ती से जब्त किये गये सामानों को ले जाने के लिए कई ट्रैक्टर भी मंगा रखे थे, जिन पर सभी सामानों को लाद दिया गया़ पुलिस की इस कार्रवाई का नेतृत्व भोजपुर एएसपी अभियान मो साजिद व जगदीशपुर एसडीपीओ द्वारिका पाल ने की.
घर को तहस-नहस होता देखते रहे परिजन:कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपितों के घरों की महिलाओं व बच्चों को घरों से बाहर निकाल दिया़ इस दौरान आरोपितों के परिजनों द्वारा अगल-बगल के घरों में शरण लिया गया. पुलिस द्वारा घरों को तोड़े जाने व खिड़की-दरवाजे समेत अन्य सामानों को बाहर निकालने की कार्रवाई को महिलाएं व बच्चे बेवश होकर एकटक देख रहे थे़ आरोपितों के परिजन अपने घर को तहस-नहस होता देखने के लिए विवश नजर आ रहे थे़ पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आसपास की छतों पर भी कोई नजर नहीं आ रहा था़
पुलिस छावनी में तब्दील रहा सोनवर्षा गांव
जपा नेता हत्याकांड के आरोपितों के घरों में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को लेकर शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत सोनवर्षा गांव पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील रहा़ गांव के बाहरी सीमा से लेकर गांव के भीतर तक कई जगहों पर महिला पुलिस समेत सशस्त्र व लाठीधारी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी़
आरोपितों के घरों में कार्रवाई के दौरान घर को पूरी तरह से पुलिस बल द्वारा घेर लिया गया था तथा आसपास किसी को भी फटकने तक नहीं दिया गया़ इस दौरान गांव के ही कुछ मोड़ पर लोग एकत्र होकर एक-दूसरे से घटना पर चर्चा करते हुए दिखे़ पुलिस की इस कारवाई के दौरान गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा़ पुलिस की यह कार्रवाई शाम तक चलती रही़