31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचारमुक्त परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी

आरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा-2016 को भोजपुर जिले में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी, भोजपुर डॉ बिरेंद्र प्रसाद यादव तथा पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा द्वारा निर्गत संयुक्तादेश में सभी केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को […]

आरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा-2016 को भोजपुर जिले में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी, भोजपुर डॉ बिरेंद्र प्रसाद यादव तथा पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा द्वारा निर्गत संयुक्तादेश में सभी केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा की पवित्रता को बनाये रखने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा के अवसर पर केंद्रधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिफिंग 22 फरवरी को करेंगे़ जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि भोजपुर जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें आरा सदर अनुमंडल में 16 केंद्र, जगदीशपुर में तीन तथा पीरो अनुमंडल में चार परीक्षा केंद्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित किये गये हैं. जिले में कुल 41055 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा को कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है, जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, गश्त दल दंडाधिकारी तथा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही निदेश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार से प्रवेश पत्र देखकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करायेंगे. किसी भी शिक्षकेतर कर्मचारी की नियुक्ति वीक्षक के रूप में नहीं की जायेगी. जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में स्थित सभी परीक्षा केंद्रों के ईद-गिर्द धारा- 144 को परीक्षा अवधि में प्रभावी ढंग से लागू करना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के दो घंटे बाद तक परीक्षा केंद्र एवं आसपास शेष व्यक्तियों का जाना निषेध होगा. परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए जिले में उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में आरा सदर में तीन उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पीरो तथा जगदीशपुर में 1-1 उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इंटर परीक्षा
डीएम केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों को 22 फरवरी को करेंगे ब्रीफिंग
इंटर परीक्षा में 41055 परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा में कदाचार रोकने को लेकर पांच उड़नदस्ते लगे
परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी
परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द रहेगी धारा-144 लागू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें