सहार : प्रखंड मुख्यालय पर 2014 में नियुक्त नियोजित शिक्षकों ने मानदेय भुगतान के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में तालाबंदी कर दी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. कार्यालय में तालाबंदी से दूरदराज से आये ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी. शिक्षक मृत्युजंय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, पूर्णीमा देवी, सविता देवी, लक्ष्मी कुमारी, आलोक रंजन, मणिभुषण सहित अनेकों शिक्षकों ने बताया कि जुलाई 2014 में मिशन स्कूल में कैंप लगाकर हम लोगों का नियोजन किया गया था.
लेकिन करीब डेढ़ साल बितने के बाद भी हमलोगों के मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. शिक्षकों ने बताया कि गत अप्रैल माह से हमलोग प्रखंड एवं जिले का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. धनंजय कुमार ने कहा कि 23 जनवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निष्पादन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि शिक्षकों के संबंध में आज बैठक रखा गया था. लेकिन जिले में बैठक होने के कारण बीडीओ साहब नहीं है. जिसके कारण बैठक नहीं हो पायी.