19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध . भाजपा नेता के हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली

नेताओं ने निकाला आक्रोश मार्च भाजपा नेता की हत्या के चार दिन बाद भी मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर आरा : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के चार दिन बीत जाने के बाद भी भोजपुर पुलिस के हाथ खाली हैं.आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षेत्र के नेताओं और स्थानीय लोगों में […]

नेताओं ने निकाला आक्रोश मार्च

भाजपा नेता की हत्या के चार दिन बाद भी मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर
आरा : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के चार दिन बीत जाने के बाद भी भोजपुर पुलिस के हाथ खाली हैं.आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षेत्र के नेताओं और स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति अंदर ही अंदर गुस्सा बढ़ता जा रहा है.घटना के बाद उपजे जनआक्रोश को देख कर अब यह आशंका भी प्रबल हो गयी है कि आने वाले दिनों में दियारा इलाके में एक बार फिर खुनी खेल खेला जायेगा. इससे निबटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
भाजपा नेता की हत्या में अब तक केवल एक हरेंद्र सिंह कि ही गिरफ्तार हो पायी है. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.जोनल आइजी कुंदन कृष्ण के निर्देश पर एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है.टीम गठन के बाद से लगातार यूपी के बलिया और बिहार के दियारा क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. इसके बाद भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में पुलिस की छापेमारी और कार्रवाई भी संदेह के घेरे में है.पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ के साथ यूपी पूलिस से भी मदद ली जा रही है.उन्होंने कहा कि टीम हर वैसे जगहों पर छापेमारी कर रही है जहां हरेश और ब्रजेश के छुपे होने की अाशंका है.
हत्यारे लगातार बदल रहे अपना लोकेशन : भाजपा नेता की हत्या के बाद से ही हरेश और ब्रजेश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये .इसके लिए अपना लोकेशन लगातार बदल रहे हैं.जैसे ही किसी क्षेत्र में उनकी गतिविधि पता चल रही है वहां पुलिस छापेमारी कर रही है.इसके पहले ही वो अपना लोकेशन बदल दे रहे हैं.वहीं हत्यारे मोबाइल का भी इस्तेमाल कम कर रहे हैं.दियारा क्षेत्र के नौरंगा और धोबहां ओपी के सलेमपुर के दियारा इलाके में टीम ने पूरी रात छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें