आरा़ : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने तथा मरीजों को सरकार द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है़ इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश पर उपविकास आयुक्त इनायत खान ने सिविल सर्जन और सभी रेफरल अस्पतालों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की़ बैठक में डीडीसी ने दो टूक शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी़
सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए़ वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और रेफरल अस्पतालों में पदस्थापित चिकित्सकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चत की जाये़ सभी चिकित्सक पदस्थापित स्थान पर आवासन सुनिश्चत करें. डीडीसी ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सक मुख्यालय में उपलब्ध हैं या नहीं, इसकी पड़ताल लैंड लाइन फोन से संपर्क स्थापित कर किया जायेगा़