19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लापरवाही बरदाश्त नहीं

आरा़ : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने तथा मरीजों को सरकार द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है़ इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश पर उपविकास आयुक्त इनायत खान ने सिविल सर्जन और सभी रेफरल अस्पतालों तथा […]

आरा़ : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने तथा मरीजों को सरकार द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है़ इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश पर उपविकास आयुक्त इनायत खान ने सिविल सर्जन और सभी रेफरल अस्पतालों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की़ बैठक में डीडीसी ने दो टूक शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी़

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए़ वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और रेफरल अस्पतालों में पदस्थापित चिकित्सकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चत की जाये़ सभी चिकित्सक पदस्थापित स्थान पर आवासन सुनिश्चत करें. डीडीसी ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सक मुख्यालय में उपलब्ध हैं या नहीं, इसकी पड़ताल लैंड लाइन फोन से संपर्क स्थापित कर किया जायेगा़

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह एएनएम तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहूत करने का निर्देश दिया़ बैठक से संबंधित कार्यवाही की प्रति भेजने का भी निर्देश दिया गया है़ वहीं टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर एक्शन प्लान के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें