शाहपुर : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा के हत्या के पांचवें दिन भी बिहार के कद्दावर नेताओं का उनके पैतृक गांव में आगमन जारी रहा. मंगलवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ओझवलिया पहूंच कर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पर्याप्त सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद श्री यादव ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए
कहा कि भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या राजनैतिक प्रतिद्वंदिता का नतीजा है. राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से हत्या करायी गयी है. इसकी जांच सीबीआइ ही कर सकती हैं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी होगा. क्योंकि राज्य सरकार हत्या के बाद लीपापोती करने के लिए एसआइटी का गठन करा चुकी है. सरकार माफियाओं को सुरक्षा दे रही है परंतु जिन नेताओं को ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही. सांसद ने कहा कि बिहार में सरकार कहां है.
इंजीनियर, डॉक्टर, व्यवसायी सहित तमाम लोगों की हत्याएं हो रही है, लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं. अपराधी राजनीतिक सह पर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. नीतीश कुमार कुरसी के लिए आंखे बंद कर एक परिवार के समक्ष समर्पण कर सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है जनता को जागरूक करने और आर-पार की लड़ाई लड़ने का.