चर्चा में हैं जगदीशपुर एसडीओ
Advertisement
अनुमंडल मुख्यालय को दिया जा रहा नया लुक
चर्चा में हैं जगदीशपुर एसडीओ जगदीशपुर : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के जगदीशपुर स्थित किला परिसर व धरोहरों को सहजने में जुटे हैं एक प्रशासनिक पदाधिकारी़ अलग अंदाज में दिखने वाले विकास कार्यों व अन्य कार्यों को लेकर चर्चा में रहने वाले ये पदाधिकारी दूसरी बार जगदीशपुर में स्थानांतरित […]
जगदीशपुर : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के जगदीशपुर स्थित किला परिसर व धरोहरों को सहजने में जुटे हैं एक प्रशासनिक पदाधिकारी़ अलग अंदाज में दिखने वाले विकास कार्यों व अन्य कार्यों को लेकर चर्चा में रहने वाले ये पदाधिकारी दूसरी बार जगदीशपुर में स्थानांतरित होकर आये है. पदभार ग्रहण के बाद कम समय में विकास कार्यों से अनुमंडल मुख्यालय परिसर को एक नया लुक देकर चर्चा में है़ं
अनुमंडल कार्यालय और जगदीशपुर सिविल कोर्ट के सामने का परिसर आज पार्क के रूप में नजर आ रहा है़ पेड़-पौधों व अन्य सामानों से सजा यह अनुमंडल मुख्यालय परिसर का पार्क क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है . इसे देखने के लिए व यहां सैर करने के लिए प्रतिदिन लोग आते है़ं खास कर छात्र/छात्रा व युवा इसे देखकर काफी उत्साहित होते हैं .
बाबू साहब की जन्म स्थली जगदीशपुर में सर्वप्रथम कदम रखने वाले देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित कई नामी गिरामी नेता आये. अपने कार्यक्रम के दौरान जगदीशपुर को आदर्श नगरी बनाने, रेलवे मार्ग से जोड़ने, 23 अप्रैल विजयोत्सव दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाने सहित कई बड़े-बड़े़े वादे कर चले गये,
लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ. आक्रोशित लोगों ने वीर कुंवर सिंह की जन्म स्थली की उपेक्षा को लेकर व उनके बचे शेष स्मृति चह्नों को सहेजने, किला परिसर का सौंदर्यीकरण करने, 23 अप्रैल विजयोत्सव दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाने सहित अन्य मांगों को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन व भुख हड़ताल भी की. जिसके बाद जिले के वरीय पदाधिकारी जगदीशपुर पहुंचे और आश्वासन भी दिया लेकिन अमल कुछ नहीं हुआ़ लेकिन जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद द्वारा 23 अप्रैल विजयोत्सव दिवस के पहले किला परिसर में सौदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कराने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है़
हरा भरा दिखने के लिए जहां पेड़ पौधे लगाये जा रहे हैं, वहीं किला परिसर को अच्छा दिखने के लिए कई ऐसी चीजों का निर्माण कार्य कराने की बात कही जा रही है, जहां पर्यटक भी आ सकें. जगदीशपुरवासियों को इस पदाधिकारी से काफी कुछ करने की उम्मीद जगी है़ खैर अभी तो किला परिसर में सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ ही हुआ है, पेड़-पौधे लगाये जा रहे हैं,
जब तक उपेक्षित किला परिसर का कार्य पूरा न हो जाये और विकसित न हो जाये बहुत कुछ कहना कोरी कल्पना ही होगी .देखना होगा कि अनुमंडल पदाधिकारी की यह सोच कितना रंग लाता है़ क्या वास्तव में क्षेत्र की जनता के बीच पदाधिकारी होते हुए अपने कार्यों से एक अलग पहचान बनायेंगे. क्षेत्र के लोग एक सांसद ,विधायक से वर्षो से आस रखे हुए थे या उससे भी आगे अपने कार्यों को दिशा देकर जनता के बीच एक अलग जगह बनाने में कामयाब होंगे़ फिल वक्त इन सब बातों को लेकर लोगों के बीच चर्चा जोरों पर है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement