आरा/कोइलवर : थाना क्षेत्र के कोइलवर स्टेशन रोड में दिनदहाड़े पिस्टल का भय दिखा 30 हजार रुपये लूट अपराधी भाग निकले़ सूचना के अनुसार कोइलवर के जाने माने समाजसेवी व प्रधान सचिव के रिश्तेदार अफताब अशरफ के नौकर दोपहर लगभग बारह बजे कोइलवर स्टेशन रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक से 30 हजार रुपये की निकासी कर वापस हवेली पर आ रहा था़ इसी दौरान बैंक से कुछ ही दूरी पर खड़े दो पहिया वाहन पर सवार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा 30 हजार रुपये लूट ले भागे,
जिसकी सूचना नौकर पप्पू ने अफताब अशरफ को दी़ पैसे लूटे जाने के बाद अशरफ ने इसकी सूचना थाने के साथ साथ पुलिस इंस्पेक्टर नेयाज अहमद को दी़ इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी़ दिनदहाड़े हुई रुपये लूट की घटना के बाद पुलिस नौकर को अपने साथ घटनास्थल पर ले गयी, जहां अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था़