31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटसोर्सिंग की निविदा हुई रद्द

आरा : नववर्ष में सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के आउट लुक बदले-बदले नजर आयेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक कार्य योजना तैयार कर इसे अमलीजामा पहनाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले दिनों उपविकास आयुक्त इनायत खान के जांच के दौरान सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग के नाम […]

आरा : नववर्ष में सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के आउट लुक बदले-बदले नजर आयेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक कार्य योजना तैयार कर इसे अमलीजामा पहनाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले दिनों उपविकास आयुक्त इनायत खान के जांच के दौरान सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग के नाम पर जारी वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया था, जिसके बाद जिला प्रशासन का कान खड़ा हो गया था.

डीडीसी ने बताया कि जांच के दौरान सदर अस्पताल में जेनेरेटर के माध्यम से प्रत्येक दिन 17 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल किये जाने का फर्जी चिट्ठा भी सामने आया था, जिसको लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से शहर में बिजली आपूर्ति के अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी है,

ताकि जांच के दौरान जेनेरेटर से बिजली आपूर्ति किये जाने से संबंधित प्रस्तुत कागजात और बिजली विभाग के प्रतिवेदन से मामले का सत्यापन कराया जा सके. डीडीसी ने माना कि प्रथम दृष्टयां सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग मद में वित्तीय अनियमितता बरती गयी है. इसको लेकर सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग की निविदा को रद्द कर दी गयी है. वहीं आउटसोर्सिंग के लिए नये सीरे से निविदा निकालने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें