आरा -मोहनिया पथ पर कौरा के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
पूर्व मंत्री के भतीजा से बाइक व रुपये की लूट
आरा -मोहनिया पथ पर कौरा के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम एक को पुलिस ने मौके से दबोचा आरा : आरा -मोहनिया मुख्य मार्ग पर कौरा और मठिया गांव के समीप हथियार बंद अपराधियों ने पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के व्यवसायी भतीजा विनोद कुमार से बाइक और पचास हजार रुपये की लूट […]
एक को पुलिस ने मौके से दबोचा
आरा : आरा -मोहनिया मुख्य मार्ग पर कौरा और मठिया गांव के समीप हथियार बंद अपराधियों ने पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के व्यवसायी भतीजा विनोद कुमार से बाइक और पचास हजार रुपये की लूट की सनसनी फैला दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने लूटपाट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एसके और साथी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी कर रही हैं.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मंत्री के भतीजा विनोद कुमार सिंह देर शाम अपने गांव से आरा जा रहे थे . इसी दौरान कौरा और मठिया गांव के समीप पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने हथियार के बल व्यवसायी को जबरन रोक कर पचास हजार रुपये और बाइक तथा मोबाइल की लूट कर ली.
इस दौरान हो हंगामा मचाने के बाद भाग रहे अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने मौके से धर दबोचा, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement